Abhishek Sharma News: भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर (India Tour of Australia) करने वाली है जहां वो 19 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक तीन मैचों की ODI सीरीज (AUS vs IND ODI) और पांच मैचों की T20 सीरीज (AUS vs IND T20I) खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जो कि उनके ODI कॉलअप से जुड़ी है। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे, ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में जगह मिल सकती है।
दरअसल, TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया एक नए ओपनर की तरफ देख रही है ऐसे में 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा जो कि मौजूदा समय में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं, उन्हें ODI टीम में जगह दी जा सकती है। गौरतलब है कि ये विस्फोटक बल्लेबाज़ बेहद ही कम समय मेंभारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुका है और फिलहाल टी20 एशिया कप 2025 में देश के लिए 4 मैचों में 43.25 की औसत के साथ 173 रन बनाते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है।
जान लें कि अभिषेक शर्मा देश के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 35.40 की औसत और 197.21 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन है।
R Sharma - A Sharma as openers in Australia? #AUSvsIND #RohitSharma #TeamIndia #AbhishekSharma pic.twitter.com/B1p2AC72F0
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 24, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreअभिषेक जिस अंदाज़ में टीम को शुरुआत दिलाते हैं, वो एक बड़ी वज़ह है जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर ओपनर चुना जा सकता है। हालांकि इसी के साथ एक बड़ा सवाल ये भी है कि अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो किसकी जगह मिलेगी। बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अभिषेक की ODI टीम में एंट्री होने पर, वो ओपनिंग की पॉजिशन पर खेलते हैं या उन्हें मिडिल ऑर्डर में फिट किया जाता है।
You may also like
इतिहास के पन्नों में 26 सितंबर : 2011 में दिल्ली मेट्रो को संयुक्त राष्ट्र से मिला विश्व का पहला ग्रीन कार्बन क्रेडिट
पीएम मोदीके दौरे के चलते बांसवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 4000 पुलिसकर्मी, 20 IPS और 200 RPS अधिकारी रहेंगे तैनात
ट्रेन के AC कोच में सो` रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
होटल में क्यों बिछाई जाती है` सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हनों का अदला-बदली का अनोखा मामला