पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और फिर जिम्बाब्वे-श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज़ से हसन नवाज को बाहर कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि नवाज को किसी चोट या फिटनेस समस्या की वजह से नहीं, बल्कि क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी के सातवें राउंड में खेलने के लिए रिलीज़ किया गया है। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज़ फ़खर ज़मान की टी20 ट्राई-सीरीज़ के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ी घोषणा करते हुए युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज कोश्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और फिर जिम्बाब्वे-श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज़ से बाहर कर दिया है। उनकी जगह टी20 टीम में अनुभवी बल्लेबाज फखर ज़मान की वापसी कराई गई है, जबकि वनडे स्क्वॉड में किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया।
PCB के मुताबिक, हसन नवाज को टीम से इसलिए रिलीज़ किया गया है ताकि वह पाकिस्तान की प्रमुख फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी के सातवें राउंड में हिस्सा ले सकें। बोर्ड ने साफ किया कि नवाज को किसी तरह की चोट या फिटनेस समस्या नहीं है, बल्कि घरेलू क्रिकेट में निरंतर खेल सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में हसन नवाज़ काफी फीके रहे। हसन ने वनडे सीरीज में 3 पारीयों में कुल 68 रन बनाए, जबकि टी20 सीरीज में भी 3 पारीयों में कुल 36 ही रन बना सके।
दूसरी ओर, फखर ज़मान एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के लिए स्टैंडबाय में थे और अब ट्राई-सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बन गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के तीनों मैच 11, 13 और 15 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 ट्राई-सीरीज़ 17 से 29 नवंबर तक चलेगी।
पाकिस्तान का अपडेटेड टी20 स्क्वॉड (श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज़ के लिए) सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबजादा फर्हान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय अपडेटेड वनडे स्क्वॉड शाहीन अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फैसल अकबर, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा।
You may also like

फाइटर पायलटों का रक्षा कवच बना रहा चीन, अब सुपरसोनिक स्पीड पर भी खतरा नहीं, इजेक्टेबल कॉकपिट क्या होता है

यूपी में ठंड को लेकर आया अब ये अलर्ट, हो जायें तैयार-अब इस तारीख से…..

हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: वरुण चौधरी

'कभी सूरत नहीं आऊंगा माफ कर दो', चाकू की नोक पर तलवे चटवाए, मारे थप्पड़- MP के युवक के साथ गुजरात में हैवानियत

7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, मैनेजर संग लिव इन रिलेशन, कौन है यूट्यूबर वंशिका, जिसने अपनी मां के साथ की मारपीट?




