Sahibzada Farhan Six Against Jasprit Bumrah: टी-20 एशिया कप 2025 केछठेमुकाबले मेंभारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद ओपनर साहिबजादा फरहान ने एक छोर संभाले रखा।
फरहान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह पर भी रहम नहीं दिखाया और एक के बाद एक दो छक्के जड़ दिए। बुमराह के खिलाफ पहला छक्का जड़ते ही फरहान ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वो बुमराह के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।
फरहान ने ये छक्का पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। बुमराह ने फरहान के रडार में बॉल डाला और फरहानने लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस छक्के के साथ ही वो बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। हालांकि, वो यहीं नहीं रुके और उन्होंने बुमराह के तीसरे ओवर में एक और छक्का जड़ दिया। उनके छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
ELEGENT SIX BY FARHAN TO BUMRAH pic.twitter.com/y8HohdoVId
mdash; (@ReplaysPCT) September 14, 2025इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन):अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
You may also like
1 साल की FD में डालें पैसे, मिलेगा 32,000 का ब्याज! ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न
चयनकर्ता पद के लिए साक्षात्कार देने वालों में प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, अमय खुरासिया का नाम शामिल
चक्र फूल के चक्कर में` फँस कर ये 12 रोग टेकते है अपने घुटने, जरूर जानिये इसके चमत्कारी फायदों के बारे में
ये आदमी हैं भयंकर लक्की` पहले खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
सुबह 6 बजे का समय सही... लेकिन भारत ने आधी रात पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमला क्यों किया, CDS अनिल चौहान ने बताया