Virat Kohli IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। फाइनल 3 जून को होगा और 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ दोबारा टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। आरसीबी के ग्रुप स्टेज में तीन मैच बचे हैं और टीम का प्लेऑफ का क्वालीफिकेशन लगभग तय है, विराट कोहली के पास इन मुकाबलों में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली ने टी-20 में खेले गए 410 मैचों की 393 पारियों में 41.97 की औसत से 391 रन बनाए हैं। कोहली अगर 220 रन औऱ बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल इस लिस्ट में एलेक्स हेल्स (13610), शोएब मलिक (13571) और कीरोन पोलार्ड (13537) हैं।
इसके अलावा अगर कोहली अगर 16 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल रोहित शर्मा ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
आईपीएल में 300 छक्के पूरे करने के लिए कोहली को 10 छक्के जड़ने की दरकार है। उन्होंने अभी तक 263 मैच की 255 पारियों में 290 छक्के जड़े हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनसे आगे क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (297) ही हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में कोहली आरसीबी के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने 11 मैच मे 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं।
You may also like
Yogi Adityanath : यूपी में अपराध पर बड़ी लगाम, 8 साल में 230 अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
Ration Card: ये तीन गलतियां करने पर कैंसिल हो सकता है आपका राशन कार्ड, जाने आप
भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की भूमिका को लेकर क्यों उठे सवाल?
जयपुर ब्लास्ट सर्वाइवर! 17 साल से पेट और जांघ में बम के टुकड़े लेकर जी रहा है ये शख्स, मौत हर पल साथ चल रही है
South-west monsoon : भारत में फिर से मंडरा रहा है तूफान का खतरा, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी