
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल के शुरूआत के साथ ही पारी घोषित कर दी औऱ वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
भारत के लिए पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे ध्रुव जुरेल, जिन्होंने 210 गेंदों में 125 रन बनाए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 176 गेंदों में नाबाद 104 रन और केएल राहुल ने 197 गेंद में 100 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में कप्तान रोस्टन तेज ने 2 विकेट, जेडन सील्स, खैरी पिएरे औऱ जॉमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया