Next Story
Newszop

1 मैच 430 रन, Shubman Gill ने बनाए कई World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Send Push
image

India vs England 2nd Test Records: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill 430 Runs) ने एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

गिल ने 162 गेंदों में 161 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके औऱ 8 छक्के जड़े। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 387 गेंदों में 269 रन की पारी खेली । इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर उनके बल्ले से 430 रन आए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

दुनिया के पहले क्रिकेटर

गिल 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच की एक पारी में 250 या उससे ज्यादा और दूसरी पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की बात करें तो इससे पहले भारत के ध्रुव शौरे ही ऐसा कारनामा कर पाए थे।

250+ score and 150+ score in a match in first class cricket history. Dhruv Shorey v Assam, 2023 Shubman Gill v England, 2025* pic.twitter.com/PV1SRxOfjP

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 5, 2025

बतौर कप्तान वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर कप्तान अपनी पहली चार टेस्ट पारियों सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी गिल के नाम दर्ज हो गया है। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट की चार पारियों में गिल 585 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मार्वन अटापट्टू (458 रन) को पीछे छोड़ा।

Most Test Runs after 4 innings as Captain 585: Shubman Gill 458: Marvan Atapattu 449: Virat Kohli 429: Sunil Gavaskar 393: Graeme Smith 367: Steve Smith pic.twitter.com/xAsXQe2z0j

mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) July 5, 2025

संगाकारा को पछाड़ा

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने इस मैच में कुल 430 रन बनाए औऱ इसके साथ ही वह एक टेस्ट में बतौर गैर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले कुमार संगाकारा ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 424 रन बनाए थे।

इसके अलावा सबसे कम 34 टेस्ट मैच खेलकर गिल ने एक मुकाबले में 400 रन बनाने का कारनामा किया है।

धोनी से निकले आगे

गिल के बल्ले से इस मैच में 11 छक्के आए और वह बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 छक्के जड़े थे।

भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

Also Read: LIVE Cricket Score

गिल के द्वारा बनाए गए 430 रन, किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।

Most Runs in a match in Test history 456: Graham Gooch vs IND 430: Shubman Gill vs ENG 426: Mark Taylor vs PAK 424: K Sangakkara vs BAN 400: Brian Lara vs ENG pic.twitter.com/DH3FBctJDN

mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) July 5, 2025
Loving Newspoint? Download the app now