भारत ने रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 146 रन पर रोक दिया। साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में मैच का रुख बदल दिया। जिसके चलते पाकिस्तान की पारी146 पर सिमट गई।
इस दौरान पाकिस्तान को अपने कप्तान सलमान आगा से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका खराब फॉर्म इस फाइनल में भी जारी रहा।सलमान आगा को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया, लेकिन इस विकेट की असली ख़ासियत संजू सैमसन का शानदार कैच था जिसने मैच का रुख पलट दिया। कुलदीप यादव की घूमती गेंद कोसलमान अली आगा ने आगे बढ़कर हिट करने की कोशिश की लेकिन गेंद को सिर्फ ऊंचाई मिली।
ये गेंद बल्ले पर लगने के बाद इतनी ऊंची चली गई किमिड-विकेट पर खड़े जसप्रीत बुमराह औरविकेटकीपर संजू सैमसन दोनों कैच के लिए दौड़ पड़े लेकिन जब बुमराह ने संजू को कैच के लिए भागते देखा तो वो रुक गए। इस दौरान संजू नेलंबी दौड़ लगाई और हवा मेंडाइव लगाते हुए एक गजब का कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sanju Samson ndash; The Safest Hands in India! https://t.co/00sJFkndN2 pic.twitter.com/GM1tWALtfj
mdash; (@Samsoncentral) September 28, 2025इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने की। पावरप्ले में दोनों ने 46 रन जोड़े और पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। साहिबजादा फरहान ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने दसवें ओवर की चौथी गेंद पर साहिबजादा फरहान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सईम अयूब को 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने 14 रन पर पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस(0)को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट लिया। हुसैन तलत सिर्फ 1 रन बना पाए और कप्तान सलमान आगा 7 गेंद में 8 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद पाकिस्तान की पारी संभल नहीं पाई और टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर समेट दी गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाए।
You may also like
CM Bhajanlal ने अब जयपुर के लोगों को दी ये बड़ी सौगात, मिलेगी सुविधा
अक्टूबर में बैंक जाने का प्लान है? रुकिए! घर से निकलने से पहले छुट्टियों की यह लंबी लिस्ट जरूर देख लें
दुर्गा अष्टमी 2025 के लिए तैयार होने के टिप्स
भारत से मिली हार बर्दाश्त नहीं कर सका पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, रोते हुए बनाया वीडियो और फिर...
आज 30 सितंबर को आपकी गाड़ी की टंकी कितने में भरेगी? पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव