
India vs Australia Adelaide Oval: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कोहली 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने एलबीडबल्यू आउट किया।
बता दें कि पर्थ में खएले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में भी कोहली 0 पर आउट हुए थे। कोहली के शानदार वनडे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार दो वनडे पारियों में वह 0 पर आउट हुए हैं।
इसके अलावा बतौर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वह 40वीं बार खाता नहीं खोल पाए और इस लिस्ट में उन्होंने ईशांत शर्मा की बराबरी की। जहीर खान (43) ही अब उनसे आगे हैं।
Most Ducks for India in Intl 43 - Zaheer Khan 40 - * 40 - Ishant Sharma 37 - Harbhajan Singh 35 - Jasprit Bumrah 35 - Anil Kumble 34 - Rohit Sharma 34 - Sachin Tendulkar#AUSvIND
mdash; (@Shebas_10dulkar) October 23, 2025गौरतलब है कि कोहली ने 224 दिन बाद इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की। टेस्ट औऱ टी-20 से संन्यास ले चुके कोहली इस सीरीज से पहले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए खेले थे।
इस मैच में कप्तानमिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश फिलिप,मैथ्यू कुहनेमन औऱ नाथन एलिस की जगह एलेक्स कैरी औऱ एडम जाम्पा, जेवियर बार्टलैट टीम में आए हैं।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
You may also like
Gold Silver Price: धड़ाधड़ गिर रही सोने-चांदी की कीमत, आज भाई दूज पर फिर सस्ता हुआ गोल्ड, जानें कितना रह गया भाव
तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, 2 साल की बच्ची की डूबने से मौत, अब वज्रपात को लेकर आया अलर्ट
साल 2002 में आई 'जानी दुश्मन' को लेकर आदित्य पंचोली ने ताजा की पुरानी यादें, बताया सेट का अनुभव
छठ पूजा के बाद लौटने वाले बिहार के यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, विभाग ने शुरू की तैयारी
भारतीय टीम को हराना सबसे मुश्किल: शिमोन हार्मर –