अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंची श्रेया घोषाल, गाया परिणीता मूवी का सॉन्ग

Send Push
मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत रंगारंग अंदाज़ में हुई। इस खास मौके पर बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल भारतीय महिला टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचीं और फिल्म 'परिणीता' का मशहूर गाना ‘पीयू बोले’ गाकर सभी को भावुक कर दिया। भारतीय स्पिनर राधा यादव इस दौरान काफी खुश नजर आईं, जबकि बाकी खिलाड़ी भी ये बताते दिखीं कि वो घोषाल की बहुत बड़ी फैन हैं। भारत इस बार 2013 के बाद पहली बार महिला वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है और टीम के पास पहली बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। इससे पहले भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन जीत से चूक गया था। उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल के अलावा पापोन, जोई बरुआ और शिलांग चैंबर क्वायर ने भी शानदार प्रस्तुति दी। पापोन ने अपने गाने के जरिए हाल ही में दिवंगत हुए गायक ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि भी दी। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उन्होंने ये फैसला लेते हुए बताया कि ओस की वजह से ये निर्णय लिया गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहती थीं, लेकिन अब वो इसे एक बड़े स्कोर का मौका मान रही हैं। Starting our campaign with melodious vibes When Shreya Ghoshal visited the #TeamIndia dressing room Get your #CWC25 tickets now: https://t.co/vGzkkgwXt4#WomenInBlue | @shreyaghoshal pic.twitter.com/lflKjS4kZm — BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025 इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: Also Read: LIVE Cricket Scoreचमारी अथापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसूर्या, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें