भारतीय टीम को एशिया कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा मैच के बाद भी हर किसी के चहीते बने रहे। अर्शदीप सिंह भी तिलक के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए। अर्शदीप सिंह, जो इस बड़े मुकाबले की अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे, ने भारत के हीरो तिलक वर्मा के साथ वायरल मीम को रिक्रिएट करके खूब सुर्खियां बटोरीं। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ की नई गेंद से शानदार गेंदबाजी के बाद भारतीय टीम 20/3 पर संघर्ष कर रही थी लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और 53 गेंदों पर 69* रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (21 गेंदों पर 33) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और दो गेंद शेष रहते भारत को मैच जीता दिया। मैच के बाद, अर्शदीप ने तिलक के साथ एक मज़ेदार रील बनाई जो वायरल हो गई। वायरल मीम को दोहराते हुए, अर्शदीप ने फाइनल के बाद तिलक से पूछा, "फाइनल मैच यू परफॉर्म व्हाट हैप्निंग?" तिलक ने जवाब दिया, "कुछ नहीं हो रहा, कोई बताने वाला नहीं, मैदान खाली है।" तेज गेंदबाज ने सवाल दोहराया, जिस पर तिलक ने अपना जवाब बदलते हुए कहा, "बहुत कुछ हो रहा है, जीत का जश्न और बहुत कुछ।" View this post on Instagram A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__) वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत हासिल करने और नौवीं बार एशिया कप खिताब जीतने के बाद एक बड़ा ऐलान किया। सूर्या ने घोषणा की कि वो एशिया कप 2025 की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को दान कर देंगे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट (सभी मैचों की) की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं।" Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम की पांच विकेट की जीत के तुरंत बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के लिए 21 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर दी। भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और करोड़ों देशवासी भारतीय टीम के दुबई से भारत आने का इंतजार कर रहे हैं।
You may also like
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर आनंद दुबे का तंज, 'पाकिस्तान गरीब और भिखारी देश, हर चीज चुरा लेता है'
उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार तय : केशव प्रसाद मौर्य