इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन करुण नायर ने अर्द्धशतक लगाकर भारतीय पारी को तो संभाला ही लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसने फैंस के मन में उनके लिए इज्ज्त और बढ़ा दी। इस सीरीज में स्पोर्ट्समैन स्पिरिच पर खूब चर्चा हुई लेकिन पांचवें टेस्ट के पहले दिन करुण नायर ने दिखाया कि क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' क्यों कहा जाता है और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन, भारत के करुण नायर दिन के खेल का अंत होने तक 52 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई खूबसूरत शॉट्स भी लगाए। हालांकि, उनकी पारी का खूबसूरत पल तब आया जब उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए आसानी से दिख रहे चौथे रन को लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स एक चौका बचाने की कोशिश में कंधे में चोट लगा बैठे थे। तीन रन लेने के बाद, नायर के पास चौथा रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपने जोड़ीदार वाशिंगटन सुंदर को ऐसा न करने का इशारा किया। नायर के इस कदम की सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सराहना की। फील्डिंग करते समय, वोक्स का बायां कंधा बुरी तरह से चोटिल हो गया। उनकी चोट इतनी गंभीर नजर आ रही है कि शायद वो बाकी का मैच नहीं खेल पाएंगे। पहले दिन के खेल के बाद, उनके साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "ये अच्छा नहीं लग रहा है। अगर वो मैच में हिस्सा लेते हैं तो मुझे हैरानी होगी। ये सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई चोटिल होता है तो ये शर्म की बात है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये बहुत बुरा नहीं होगा। जो भी हो, उसे सभी का पूरा समर्थन मिलेगा।" A fine example of sportsmanship by Karun Nair!#ENGvsIND #TeamIndia #KarunNair #Cricket pic.twitter.com/ylQqGbT2Q1 — CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreअगर मौजूदा सीरीज के दौरान, वोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 52.18 के खराब औसत से 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/84 रहा है।
You may also like
अब आएगा मजा... शुभमन गिल को मिलेगा जीत का 'हिंट'? ओवल पहुंचे रोहित शर्मा
Ind vs Eng Live Score: भारत को इंग्लैंड पर 166 रन की बढ़त, आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट; लंच तक स्कोर 189/3
5 साल से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध संभव : शोध
राहुल गांधी के कृषि क़ानूनों पर धमकी वाले दावे को लेकर अरुण जेटली के बेटे ने दिया जवाब
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छाˈ होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत