जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेटर केलिस नधलोवु (Kelis Ndhlovu)के अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते उनके बॉलिंग करने पर बैन लगा दिया है। उन पर लगा ये बैनतत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू हो गया है।
आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में जानकारी देते हुए कहा,ज़िम्बाब्वे महिला टीम की केलिस नधलोवु के संबंध में येनिर्णय एक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद लिया गया है जिसमें पुष्टि हुई है कि बाएंहाथ की स्पिनर अवैध गेंदबाजी एक्शन का उपयोग करती हैं। इस कारण उन पर अंतर्ऱाष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगाई जाती है।
19 वर्षीय नधलोवु की 26 जुलाई को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मैच अधिकारियों ने रिपोर्ट की थी और उनका साउथअफ्रीका के प्रिटोरिया में मूल्यांकन किया गया था। गेंदबाजी नियमों के अनुच्छेद 6.1 के अनुसार, नधलोवु का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक वोअपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं करा लेतीं, जिससे येपुष्टि हो जाती है कि वो अवैध गेंदबाजी एक्शन के बिना गेंदबाजी कर सकती हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score2023 में पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप के दौरान नधलोवु ज़िम्बाब्वे की कप्तान थीं। उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 महिला वनडे और 51 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और क्रमशः 19 और 44 विकेट लिए हैं। ऐसे में इस ऑलराउंडर का बॉलिंग ना कर पाना उनकी टीम के लिए एक तगड़ा झटका होगा।
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे`
धन-दौलत नहीं महिलाओं को पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं ये 8 खास खूबियां, जानिए कौन-कौन से है ये गुण ?
'हाफ सीए-2' के कलाकारों ने बताया क्यों है ये सीजन खास और कौन-सा सीन उन्हें प्रभावित कर गया
ग्रेटर नोएडा : डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन की साजिश, साले के साथ ड्राइवर गिरफ्तार