Next Story
Newszop

वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने T20 Asia Cup में India के लिए चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देश का नंबर-1 T20I बॉलर नहीं है लिस्ट का हिस्सा

Send Push
image

Top-3 Indian Players With Most Wickets In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया।

गौरतलब है कि इस लिस्ट में देश के नंबर-1 टी20 बॉलर अर्शदीप सिंह, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सिर्फ 63 मैचों में 99 विकेट चटकाए, उनका नाम शामिल नहीं है। उन्होंने टी20 एशिया कप में 5 मैचों में 5 विकेट झटके हैं।

3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा समय के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए 6 विकेट चटकाए। बता देंकि जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे महान गेंदबाज़ में से एक हैं जो कि अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

2. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 एशिया कप में देश के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है किहार्दिक ने इस टूर्नामेंट में 29.3 ओवर में 7.01 की इकोनॉमी से 207 रन देकर ये सफलता हासिल की। वो टीम इंडिया के लिए 114 टी20 मैचों में 94 विकेट चटका चुके हैं।

1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, जो कि स्विंग किंग के नाम भी भी मशहूर हैं, उनके नाम दर्ज है।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये है किवो सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि इस पूरे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं।भुवनेश्वर ने टी20 एशिया कप में 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23 ओवर में सिर्फ 5.34 की इकोनॉमी से 123 रन 13 विकेट चटकाते हुए ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Loving Newspoint? Download the app now