
India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया।
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, यह सुखद एहसास है और यह मेरी तरफ़ से भारत को एक परफ़ेक्ट रिटर्न गिफ़्ट है। मैं हमेशा से यह कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज़ पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर मैं ख़ुश हूं। हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं। बस कुछ कहना चाहता था। यह बिलकुल सही मौका है, समय निकालकर, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को अपने सभी वीर जवानों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।
INDIAN CAPTAIN SURYA - SKY dedicated the win for Indian Armed forces. pic.twitter.com/ykrrOEXphy
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2025सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है और पाकिस्तान की पहली हार है।
You may also like
Jaipur: राजधानी जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, शिवदासपुरा में रिंग रोड पर नाले में गिरी कार, 7 लोगों की मौत
लालू के चारा घोटाले के पैसों से हो जाता बिहार का विकास : गिरिराज सिंह
नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा को जन्मदिन पर दी खास बधाई
Waqf Amendment Law: वक्फ कानून के कुछ प्रावधानों पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
कर्नाटक की हब्ल्ली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन