Next Story
Newszop

1st ODI: ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी में किया धमाल, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (19 अग्सत) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीचुनी थी।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और एडेन मार्करम ने रयान रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, वहीं रिकल्टन ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए ।

मिडल ऑर्डर में कप्तान टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली औऱ तीसरे विेकेट के लिए 92 रन जोड़े। बावुमा ने 74 गेंदों में 65 रन बनाए, वहीं ब्रीट्ज़के ने डेब्यू से लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 56 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 4 विकेट, बेन ड्वार्शुइस ने 2 और एडम जाम्पा ने 1 विकेट हासिल किया।

Loving Newspoint? Download the app now