आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। अश्विनी कुमार की जगह विग्नेश पुथुर को मौका मिला है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आज के मैच मेंमोहम्मद शमीकोइम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खिलाया है।
मैच से पहले एक भावुक पल भी देखने को मिला। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 27 टूरिस्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी और कप्तान काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इस शोक के चलते स्टेडियम में पटाखे और चीयरलीडर्स का जश्न भी नहीं होगा।
अब तक के आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल इतिहास में मुंबई और हैदराबाद के बीच कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 14 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को 10 मैचों में सफलता मिली है। इस सीजन दोनों के बीच 17 अप्रैल को भिड़ंत हुई थी, जिसमें मुंबई ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में मुंबई छठे और हैदराबाद नौवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।
इस मैच के लिए टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज।
You may also like
SBI की बंद हो चुकी स्पेशल FD स्कीम फिर से शुरू, सीनियर सिटीजन को मिलेंगे जबरदस्त रिटर्न – जानिए ब्याज दरें
“Samsung Galaxy S24″One UI 7 अपडेट लॉन्च, नए फीचर्स और AI का जलवा
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन
Health Tips- दिमाग की नस फटने के संकेत होता हैं शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
कॉलेज के बाहर मची चीख-पुकार, तेज़ रफ्तार कार ने 10 को मारी टक्कर