भारत और साउथअफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगी। येमैदान न केवल भारतीय क्रिकेट का गौरव रहा है, बल्कि यहां खेले गए मुकाबले अक्सर यादगार रहे हैं। इस पहले टेस्ट मैच से पहले पिच के मिज़ाज को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं और हर कोई पांच दिन एक अच्छी विकेट की उम्मीद कर रहा है।
वहीं, स्थानीय क्रिकेट अधिकारियों ने बताया है कि इस बार की पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। शुरुआती दिनों में इसमें तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है, जबकि आगे चलकर स्पिनर प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। जबकि मौसम के दृष्टिकोण से भी इस मुकाबले के लिए हालात काफी अनुकूल दिख रहे हैं।
अगर आपके मन में बारिश को लेकर कोई सवाल है तो बता दें कि कोलकाता में तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। इसका अर्थ है कि खिलाड़ियों को पूरे पांच दिनों का खेल बिना किसी मौसम व्यवधान के देखने को मिल सकता है। मैदान की स्थिति और पिच का स्वभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ कितनी स्विंग और सीम हासिल कर पाते हैंऔर बाद में क्या भारतीय स्पिनर सतह का फायदा उठा पाएंगे।
सीरीज़ की शुरुआत के साथ ही दोनों टीमें लाल गेंद के प्रारूप में वर्चस्व जमाने की कोशिश करेंगी। भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में है, जो वेस्टइंडीज के बाद दूसरी बार घरेलू सरज़मीं परकिसी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज में नेतृत्व कर रहे हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे, जो चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बल्लेबाज़ी क्रम में यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, और साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी, जबकि गेंदबाज़ी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा पर निगाहें टिकी होंगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम भी किसी मायने में कम नहीं है। कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में टीम संतुलित दिखाई दे रही है। मार्को जानसन अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के कारण अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि केशव महाराज अपने स्पिन से भारतीय बल्लेबाज़ों को चुनौती देने को तैयार हैं। अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ शुरुआती सत्र में नई गेंद से भारत के टॉप ऑर्डर पर दबाव बना सकते हैं।
You may also like

केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का रखा मौन

जसप्रीत बुमराह का सामना करना सबसे कठिन, उम्मीद है वो SA20 में न दिखें: फाफ डु प्लेसिस

जब पिता कीˈ मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह﹒

मोबाइल में Baby कॉल देख मां की गुस्से में कर दी थप्पड़ों की बरसात, ये मजेदार वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

वाह क्या कलाकारी है...iPhone 17 की डिजाइन वाला घर का दरवाजा देख लोग शॉक्ड, कहा- बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी





