अगली ख़बर
Newszop

224 दिन बाद विराट कोहली की वापसी रही खराब, पहली बार हुआ वनडे करियर में हुआ ऐसा

Send Push
image

India vs Australia 1st ODI: विराट कोहली (Virat Kohli) की भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 गेंदों का सामना कर 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क की गेंद पर वह कूपर कोनोली को कैच थमा बैठे।

बता दें कि 27 पारियों में यह पहली बार है जब कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे मैच में 0 पर आउट हुए हैं। बता दें कि यहां उन्होंने पहला वनडे मैच साल 2012 में खेला था। इसके अलावा यह कुल 39वीं बार है जब वह इंटनरेशनल क्रिकेट में 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जहीर खान और ईशांत शर्मा ही हैं।

224दिन बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली भारतीय टीम के लिए खेलने उतरे थे। इससे पहले उनका आखिरी मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था।

कोहली को आउट कर स्टार्क ने भी खास रिकॉर्ड बना दिया। वह दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार कोहली को 0 पर आउट किया है। इससे पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन ने ही ऐसा किया था।

Most Ducks for India in Intl 43 - Zaheer Khan 40 - Ishant Sharma 39 - 37 - Harbhajan Singh 35 - Jasprit Bumrah 35 - Anil Kumble 34 - Rohit Sharma 34 - Sachin Tendulkar#AUSvIND

mdash; (@Shebas_10dulkar) October 19, 2025

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मिचेल ओवेन औऱ मैट रैनशॉ ने वनडे डेब्यू किया है। वहीं भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना वनडे डेब्यू किया है।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें