Next Story
Newszop

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ T20I ट्राई सीरीज के लिए यूएई टीम की घोषणा, 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी

Send Push
image

UAE Afghanistan and Pakistan T20I Tri Series 2025: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एशिया कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज अहम है, जो 9 सितंबर से यूएई में ही खेला जाएगा।

हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फ़ारूक़ और मुहम्मद जवादुल्लाह को टीम में मौका मिला है। यूएई के लिए आखिरी टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे आकिफ़ राजा, मतिउल्लाह खान और ज़ुहैब ज़ुबैर बाहर गए हैं।

28 साल के कौशिक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ स्पिन गेंदबाजी में योगदान दे सकते है। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। 32 साल के मीडिया पेसर सिद्दकी की वापसी हुई है, उन्होंने 59 वनडे और 71 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 76 और 96 विकेट लिए हैं।

तेज गेंदबाज जवादुल्लाह ने 12 वनडे (11 विकेट) और 33 टी-20 इंटरनेशनल (54 विकेट) खेले हैं और लेग स्पिनर गेंदबाजी ऑलराउंडर फारूक ने आठ टी-20 इंटरनेशनल में नौ विकेट लिए हैं।

यूएई ट्राई सीरीज में अपना पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, उसके बाद अफगानिस्तान (1 सितंबर), पाकिस्तान (4 सितंबर) और अफगानिस्तान (5 सितंबर) के खिलाफ खेलेगा। फाइनल 7 सितंबर को होना है। यूएई को एशिया कप 2025 भारत, ओमान और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में रखा गया है

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए यूएई की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सगीर खान।

Loving Newspoint? Download the app now