
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने एशिया कप 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव की टीम कोचेतावनी दी है। पाकिस्तान ने दुबई में अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत शानदारजीत के साथ की है और इस मैच के बाद सलमान ने कहा है कि उनकी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है।
ओमान के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुएनिर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तान ने 160/7 का स्कोर बनाया और बाद मेंपाकिस्तान ने ओमान को मात्र 67 रनों पर ढेर कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। ओमान को हराने के बाद, पाकिस्तान अब रविवार, 14 सितंबर को भारत से भिड़ेगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के कप्तान ने दबाव की बातों को कम करते हुए कहा कि उनकी टीम अच्छी फॉर्म में है और अपने दिन किसी को भी हरा सकती है।
सलमान आगा ने मैच के बादकहा, मुझे लगता है कि हम पिछले 2-3 महीनों से वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं येबात बार-बार कह रहा हूं। हमने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज़ जीती है और यहांहमने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है। इसलिए हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलने की ज़रूरत हैऔर अगर हम अपनी रणनीति पर लंबे समय तक अमल करते हैं, तो मुझे लगता है कि हम किसी भी टीम को हराने के लिए काफी अच्छी टीम हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआगे बोलते हुए उन्होंने कहा, बल्ले से हमें अभी भी कुछ सुधार करने की ज़रूरत है। गेंदबाज़ी शानदार थी, मैं गेंदबाज़ी इकाई से खुश हूं। हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वोसभी अलग-अलग हैं, यहांतक कि अयूब भी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं। हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी ज़रूरत होती है। हमें जो शुरुआत मिली, उससे हमें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है।
You may also like
Pak Cries For No Handshake: एशिया कप में अपनी टीम के भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को उठाकर रोया, जानिए क्या है मामला
कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का सुनहरा मौका, सीधे होगी 1.64 लाख तक की बचत, देखिए टॉप 5 बेस्ट ऑप्शन
दुनिया के 5 सबसे` बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
सिर्फ धर्म-कर्म नहीं, अब विकास का 'मॉडल' बनेगा चित्रकूट! डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिए बड़े निर्देश
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने आमजन के हित में ले लिया है बड़ा निर्णय, इन लोगों को ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट