यूएई में जारी एशिया कप 2025 का चौथा मैच आज 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत हासिल कर, टूर्नामेंट की शानदार अंदाज में शुरुआत की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ओमान के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद, जब ओमान इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 67 रनों पर ही सिमट गई, और उस मुकाबले में 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान बनाम ओमान, एशिया कप के चौथे मैच का हालदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए।
टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों में 7 चौके व 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पाक टीम के लिए ओपनर साहिबजादा फरहान ने 29, तो मोहम्मद नवाज ने 19 रनों की पारी खेली। फखर जमान 23* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, ओमान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो शाह फैसल व आमिर कलीम को तीन-तीन विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद नदीम को एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब ओमान पाकिस्तान से मिले 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 16.4 ओवरों में सिर्फ 67 रनों पर ऑलआउट हो गई, व उसे 93 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिर्फ हम्मद मिर्जा ही 27 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। सैम अयूब, सुफियान मुकीम व फहीम अशरफ को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद व मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला।
शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान ने एशिया कप मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराया#asiacup2025 #PAKvsOMAN #t20cricket pic.twitter.com/xg5IhkX5lt
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) September 12, 2025
You may also like
Rajasthan Weather Update: आज इतने जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने भी है चेतावनी
कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई
यूपी के सभी जिलों में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.
झारखंड के 1 आदमी ने राजस्थान में 454 हिंदुओं को बना दिया ईसाई, रजिस्टर में दर्ज कर रखा था सबका डिटेल: बोला- धर्म परिवर्तन का मिलता है टारगेट
BSF Vacancy 2025: बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल की 1100+ वैकेंसी, 10वीं 12वीं पास के लिए बढ़िया मौका, लास्ट डेट नजदीक