भारतीय महिला टीम को जारी विमेंस वर्ल्ड कप के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। यह जारी टूर्नामेंट में भारत की पहली हार है। तो वहीं, इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जमकर भड़की, और खिलाड़ियों पर जमकर बरसीं।
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 253 रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद, साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 48.5 ओवरों में रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयानबता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार के बाद, कप्तान हरमन ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- मुश्किल मैच था। दोनों टीमों ने बहुत अच्छा खेला। हम बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गए, फिर भी 251 रन ही बना पाए। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन अंत में डी क्लार्क और ट्रायोन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
अपनी पारियों के कारण वे जीत के हकदार थे। रिचा हमेशा हमारे लिए शानदार रही हैं, वो हमेशा मैच का रुख बदल सकती हैं। उन्हें बड़े हिट लगाते देखकर बहुत खुशी हुई। वो हमेशा हमें बड़ा स्कोर दिला सकती हैं। उम्मीद है कि वो ऐसा ही करती रहेंगी।
हरमन ने आगे कहा- शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के तौर पर हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और थोड़ी देर और बल्लेबाजी करनी होगी। हम बीच में लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि पिछले तीन मैचों में हम बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। हमें बैठकर इस पर चर्चा करनी होगी कि बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या कारगर हो सकता है।
खैर, इस हार के बाद भारत तीन मैचों में दो जीत व एक हार के बाद, 4 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका भी इस जीत के बाद 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया