लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिलका बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट होने के बावजूद गिल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का था। यह रिकॉर्ड न तो सचिन तेंदुलकर तोड़ सके और न ही विराट कोहली।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्तराहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की छह पारियों में 100.33 की औसत से 602 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 217 रन था। अब, 23 साल बाद, शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मौजूदा सीरीज में दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके गिल ने तीन टेस्ट की छह पारियों में 101.16 की औसत से 607 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय-
607 – शुभमन गिल (2025)
-
602 – राहुल द्रविड़ (2002)
-
593 – विराट कोहली (2018)
-
542 – सुनील गावस्कर (1979)
-
461 – राहुल द्रविड़ (2011)
-
428 – सचिन तेंदुलकर (1996)
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं। जीत के लिए अभी 135 रनों की जरूरत है। यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन गिल की कप्तानी में भारत के पास लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का मौका है। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, और यह मुकाबला सीरीज में बढ़त के लिए निर्णायक हो सकता है।
You may also like
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम! अनुकंपा नियुक्तियों में आएगा सुधार, शिक्षा सेवा नियमों में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी
सऊदी अरब ने मुस्लिमों के रुतबे को बेच दिया, इजरायल से की है दोस्ती... हूतियों ने प्रिंस MBS पर बोला बड़ा हमला
नीतीश सरकार का नौकरी का वादा महज छलावा... बिहार चुनाव को लेकर मायावती का जोरदार हमला
संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल: खेल मंत्री
यूरोपीय दौरे पर गई इंडिया 'ए' पुरुष हॉकी टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते