आईपीएल 2025 के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी के चलते 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 10 विकेट से जीत हासिल की।
इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में पहुंच गई है। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी जगह बना ली है। आइए आपको गुजरात और दिल्ली के बीच मैच के टॉप-3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
DC vs GT: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच के टॉप-3 मोमेंट्स 1. केएल राहुल ने ठोका पांचवां शतककेएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पांचवां शतक ठोका। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 8 शतक ठोके हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 65 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112* रन की शानदार पारी खेली।
2. साई सुदर्शन का नो-लुक शॉट"Rahul… naam toh suna hoga?" 🎬🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 18, 2025
The Indian Champion brings up his 5th IPL century, filled with nothing but pure KLAAS! 💯🔥
He also becomes the only batter to score centuries for three franchises - #PBKS, #LSG & now #DC! 👑
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/u7YvpDZ7P8… pic.twitter.com/DIQha0VM51
गुजरात टाइटंस की पारी का 12वां ओवर टी नटराजन ने डाला था। पहली ही गेंद पर साई सुदर्शन ने डीप मिड-विकेट की ओर नो-लुक शॉट खेला। उन्होंने अपना सिर नीचे करके और पिच को देखते हुए शानदार छक्का लगाया।
3. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारीशुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 205 रन की शानदार साझेदारी हुई है। दोनों बल्लेबाजों की पार्टनरशिप के चलते गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में ही 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। गुजरात आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिन्होंने 200+ टोटल का पीछा बिना कोई विकेट गंवाए किया है। साई सुदर्शन ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108* रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 93* रन बनाए।
Game sealed ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Playoffs booked ✅
An unbeaten 2️⃣0️⃣5️⃣-run partnership between Sai Sudharsan & Shubman Gill does the job for #GT 💙
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/Uz3ZdMTy0X
You may also like
पटना में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों का रेस्क्यू
नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Aaj Ka Panchang, 19 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय कब से कब तक
कन्नूर में चमत्कारी वापसी: मृत घोषित व्यक्ति की अद्भुत कहानी
बाल कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह