में चेन्नई और मुंबई का मैच एक अलग लेवल का उत्साह लेकर आता है, एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। साथ ही इस मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं और वो वीडियो आपको भी काफी पसंद आएगा।
मैच के बाद वाला नजारा देखा क्या?के खिलाफ मुंबई टीम ने गजब की जीत अपने नाम की थी, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद MI के फैन्स खुशी से उछल पड़े थे। वहीं आकाश अंबानी और नीता अंबानी की खुशी भी देखने लायक थी, तो SKY ने भी इस दौरान कमाल का रिएक्शन दिया था और रोहित की वाइफ के चेहरे पर भी बड़ी सी मुस्कान आ गई थी। दूसरी ओर CSK के फैन्स हद से ज्यादा निराश हो गए थे और एक बच्चा का रिएक्शन काफी वायरल हुआ था। आपको बता दें कि मुंबई टीम ने इस मैच को 9 विकेट से जीता था।
एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, मुंबई इंडियंस टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां ये टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है। ये टीम लगातार तीन मैच अपने नाम कर चुकी है और अंक तालिका में धीरे-धीरे ऊपर आ रही है। अभी तक मुंबई टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 मैचों में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
रोहित शर्मा का जमकर चला इस मैच में बल्ला*IPL 2025 में लगातार अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे थे MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा।
*लेकिन चेन्नई के खिलाफ हिटमैन का जमकर चला बल्ला और खेली शानदार पारी।
*अपनी पारी में रोहित ने कुल 45 गेंदों का सामना किया और 76 रनों की नाबाद पारी खेली।
*सूर्यकुमार यादव ने भी उनका साथ दिया और तेजी से 30 गेंदों पर कुल 68 रन बना डाले।
You may also like
अब सिर्फ इन 4 दस्तावेज़ों पर मिलेगा फ्री राशन, नए नियमों ने 72% लोगों का पत्ता काटा ι
अनुराग कश्यप: रील से रियल तक के विवाद, अब क्यों मांगी माफ़ी
इस मामले में कंगाल पाकिस्तान ने मारी बाजी, पांचवें नंबर पर बनाई जगह.. भारत का कहीं नामोनिशान नहीं.. जानिए कैसी है वह लिस्ट? ι
बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा पाप', कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा ι
नोएडा में जमीन विवाद में मारपीट, 12 आरोपी गिरफ्तार