Next Story
Newszop

WCL 2025: फाइनल में पाकिस्तान की हार पर सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- हम भी उन्हें कुचल…

Send Push
Suresh Raina (Image Credit- Twitter X)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 9 विकेट से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शरजील खान (76) के अर्धशतक के दम पर कुल 195 रन बनाए।

तो वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवरों में इस टारगेट को एक विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान एबी डिविलियर्स (120*), जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

दूसरी ओर, अब फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का एक रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रैना ने पाकिस्तान की हार पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, और कहा है कि अगर हम भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते, तो उन्हें कुचल देते।

सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस की 9 विकेट से शर्मनाक हार के बाद, सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। रैना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, “एबी डिविलियर्स ने फाइनल में क्या लाजवाब पारी खेली, पूरी तरह से धमाल मचा दिया। अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें कुचल देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज से ऊपर रखा। ईजमाईट्रिप और निशांतपिट्टी अडिग रहने और उनसे जुड़े किसी भी मैच का समर्थन न करने के लिए पूरा सम्मान करता हूं।

देखें सुरेश रैना की यह पोस्ट

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करते हुए इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ पहले लीग मैच और उसके बाद सेमीफाइनल मैच का बायकाॅट किया था। इसके बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने सीधे फाइनल में जगह बना ली थी।

Loving Newspoint? Download the app now