नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड 28 जुलाई दिन सोमवार को इन्वेस्टर्स का फेवरेट शेयर बना हुआ है। मार्केट खुलते ही आज ओरिएंट सीमेंट शेयर में 6% की शानदार तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से शेयर का भाव 267 रुपए के लेवल पर चला गया है हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में प्रॉफिट बुकिंग भी हुई है। अडानी ग्रुप के इस शेयर में आई तेजी की मुख्य वजह कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के स्ट्रांग परफॉर्मेंस को माना जा रहा है। जिसमें कंपनी ने प्रॉफिट, रेवेन्यू, Ebitda और मार्जिन जैसे मोर्चे पर हैरान करने वाले आंकड़े जारी किए है।
मुनाफे में 458% की तेजीओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orient Cement Ltd) ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के दौरान मुनाफे में सालाना आधार पर 458% की ग्रोथ रिपोर्ट की है। जिस वजह से नेट प्रॉफिट 205 करोड़ रुपए पर चला गया है। जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 36.7 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
एबिटडा ने भी खींचा ध्यानप्रॉफिट के अलावा इस बार के जून क्वार्टर में इस सीमेंट कंपनी का एबिटडा आंकड़ा भी इन्वेस्टर्स का ध्यान खींच रहा है जो सालाना आधार पर 88.9% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 182.3 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो साल भर पहले 96.5 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
रेवेन्यू बढ़ारेवेन्यू के मोर्चे पर भी ओरियंट सीमेंट ने अच्छी ग्रोथ की जानकारी दी है इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू 24% की सालाना दर से बढ़कर के 886 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है।
मार्जिन भी बढ़ाइस सीमेंट कंपनी ने मार्जिन के मोर्चे पर भी जून क्वार्टर में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए 21% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 13.8% के लेवल पर था।
साल 2024 में अडानी ग्रुप ने शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत ओरियंट सीमेंट लिमिटेड कंपनी में अतिरिक्त 46.80% हिस्सेदारी को खरीद लिया था। जिसके बाद अडानी ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी में होल्डिंग 72.66% पर पहुंच गई थी।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मुनाफे में 458% की तेजीओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orient Cement Ltd) ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के दौरान मुनाफे में सालाना आधार पर 458% की ग्रोथ रिपोर्ट की है। जिस वजह से नेट प्रॉफिट 205 करोड़ रुपए पर चला गया है। जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 36.7 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
एबिटडा ने भी खींचा ध्यानप्रॉफिट के अलावा इस बार के जून क्वार्टर में इस सीमेंट कंपनी का एबिटडा आंकड़ा भी इन्वेस्टर्स का ध्यान खींच रहा है जो सालाना आधार पर 88.9% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 182.3 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो साल भर पहले 96.5 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
रेवेन्यू बढ़ारेवेन्यू के मोर्चे पर भी ओरियंट सीमेंट ने अच्छी ग्रोथ की जानकारी दी है इस बार के जून क्वार्टर में रेवेन्यू 24% की सालाना दर से बढ़कर के 886 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है।
मार्जिन भी बढ़ाइस सीमेंट कंपनी ने मार्जिन के मोर्चे पर भी जून क्वार्टर में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए 21% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 13.8% के लेवल पर था।
साल 2024 में अडानी ग्रुप ने शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत ओरियंट सीमेंट लिमिटेड कंपनी में अतिरिक्त 46.80% हिस्सेदारी को खरीद लिया था। जिसके बाद अडानी ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी में होल्डिंग 72.66% पर पहुंच गई थी।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Alchohal Tips- वाइन के साथ बेस्ट हैं ये चखना, जानिए इसके बारे में
अभयदास महाराज प्रकरण पर BJP की सख्ती! संतों की जांच समिति गठित जो 72 घंटे में सौंपेगी पूरी रिपोर्ट, जाने क्या है पूरा विवाद
इन 6 लोगोंˈ के लिए औषघी से कम नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
रात को ब्राˈ पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
1 महीने तकˈ रात को भिगोकर सुबह खाली पेट पानी सहित पी जाएं ये काले बीज फिर जो होगा आप कभी सोच भी नहीं सकते