शेयर मार्केट में इन दिनों उतार चढ़ाव चल रहा है. ग्लोबल न्यूज़ से भारतीय बाज़ारों में बड़ी गैपअप और बड़ी गैप डाउन ओपनिंग हो रही हैं. इस बीच कुछ स्टॉक के चार्ट बता रहे हैं कि उनमें बड़े मूव आ सकते हैं. टेक्निकल एनालिसिस के दम पर कुछ स्टॉक में ट्रेड बन रहे हैं, जिनमें सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड भी है. NMDC Ltd के शेयर प्राइस 77 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और इस पीएसयू स्टॉक का मार्केट कैप 66.95 हज़ार करोड़ रुपए है. एनएमडीसी लिमिटेड के चार्ट पर बुलिश स्टृक्चर दिख रहा है. जून 2025को समाप्त तिमाही में एफआईआई ने एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 11.70% से बढ़ाकर 12.20% कर दी.
क्या करती है कंपनीएनएमडीसी हीरे के साथ-साथ लौह अयस्क की खोज और उत्पादन, स्पंज आयरन के उत्पादन और सेलिंग के बिज़नेस में है. इसके साथ ही विंड एनर्जी प्रोडक्शन में भी कंपनी काम करती है.
एनएमडीसी इस्पात मंत्रालय के तहत एक पूरी तरह से सरकारी स्वामित्व वाली इकाई है. इसमें सरकार की हिस्सेदारी 60.80% है. कंपनी तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, हीरा और टंगस्टन सहित खनिजों की खोज में विशेषज्ञता रखती है.
एक साल की खामोशी तोड़ सकता है यह स्टॉकपीएसयू स्टॉक NMDC के शेयर प्राइस पिछले एक साल से एक रेंज में ही घूम रहे हैं. हालांकि पिछले छह माह में यह पीएसयू स्टॉक गिरावट से उबरा है. पिछले एक साल में इसका 2% का नेगेटिव रिटर्न रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह स्टॉक तेज़ी में है और जल्द ही एक साल की खामोशी तोड़कर पॉज़िटिव रिटर्न देने पर आ सकता है. एनएमडीसी के चार्ट पर अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है, जिसके बाद स्टॉक की एक साल की खामोशी टूट सकती है.
हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉकपीएसयू स्टॉक NMDC हाई डिविडेंड यील्ड वाला स्टॉक है, जिसकी डिविडेंड यील्ड 4.34% है. इसका 52 वीक हाई लेवल 82 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 79 रुपए है. इसका पीई रेशो 10.21 है जो इसके सेक्टर से कम है.
कुछ निवेशक इस स्टॉक को अच्छी डिविडेंड यील्ड के कारण ही अपने पोर्टफोलियो में जगह देते हैं.
चार्ट पर क्या हैं लेवलफिलहाल एनएमडीसी लिमिटेड के डेली चार्ट पर देखें तो इसका प्राइस चार्ट पर बनी रेंज के निचले सिरे पर है. लेकिन 75 रुपए का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट है, जहां से स्टॉक ऊपर की ओर आ सकता है. 78 रुपए की ऊपर रेंज ब्रेक होने पर स्टॉक में 85 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.
निचले लेवल पर स्टॉक 74.50 रुपए के ऊपर जब तक रहेगा, उसमें खरीदरी आ सकती है. इस लेवल के नीचे स्टॉक कमज़ोर होगा.
क्या करती है कंपनीएनएमडीसी हीरे के साथ-साथ लौह अयस्क की खोज और उत्पादन, स्पंज आयरन के उत्पादन और सेलिंग के बिज़नेस में है. इसके साथ ही विंड एनर्जी प्रोडक्शन में भी कंपनी काम करती है.
एनएमडीसी इस्पात मंत्रालय के तहत एक पूरी तरह से सरकारी स्वामित्व वाली इकाई है. इसमें सरकार की हिस्सेदारी 60.80% है. कंपनी तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, हीरा और टंगस्टन सहित खनिजों की खोज में विशेषज्ञता रखती है.
एक साल की खामोशी तोड़ सकता है यह स्टॉकपीएसयू स्टॉक NMDC के शेयर प्राइस पिछले एक साल से एक रेंज में ही घूम रहे हैं. हालांकि पिछले छह माह में यह पीएसयू स्टॉक गिरावट से उबरा है. पिछले एक साल में इसका 2% का नेगेटिव रिटर्न रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह स्टॉक तेज़ी में है और जल्द ही एक साल की खामोशी तोड़कर पॉज़िटिव रिटर्न देने पर आ सकता है. एनएमडीसी के चार्ट पर अपसाइड ब्रेकआउट हो सकता है, जिसके बाद स्टॉक की एक साल की खामोशी टूट सकती है.
हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉकपीएसयू स्टॉक NMDC हाई डिविडेंड यील्ड वाला स्टॉक है, जिसकी डिविडेंड यील्ड 4.34% है. इसका 52 वीक हाई लेवल 82 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 79 रुपए है. इसका पीई रेशो 10.21 है जो इसके सेक्टर से कम है.
कुछ निवेशक इस स्टॉक को अच्छी डिविडेंड यील्ड के कारण ही अपने पोर्टफोलियो में जगह देते हैं.
चार्ट पर क्या हैं लेवलफिलहाल एनएमडीसी लिमिटेड के डेली चार्ट पर देखें तो इसका प्राइस चार्ट पर बनी रेंज के निचले सिरे पर है. लेकिन 75 रुपए का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट है, जहां से स्टॉक ऊपर की ओर आ सकता है. 78 रुपए की ऊपर रेंज ब्रेक होने पर स्टॉक में 85 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं.
निचले लेवल पर स्टॉक 74.50 रुपए के ऊपर जब तक रहेगा, उसमें खरीदरी आ सकती है. इस लेवल के नीचे स्टॉक कमज़ोर होगा.
You may also like
बिहार चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात, एनडीए में एकता का संदेश
दीवाली पर सफाई: हेरिटेज निगम ने रोजाना किया 1200 टन कचरे का निस्तारण
जैसलमेर हादसे के बाद सतर्क हुआ राजस्थान परिवहन विभाग
नीति आयोग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप करें कार्य- प्रभारी सचिव
रणजी ट्रॉफी: स्कोरबोर्ड में बड़ी गलती, सरफराज और मुशीर खान से जुड़ा है मामला