Next Story
Newszop

हाल ही में लॉन्च हुई इस बेस्ट सेलिंग SUV की कीमत हो गई 46,000 रुपये तक कम, खरीदने का अच्छा मौका

Send Push
कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने हाल ही में कुछ महीने पहले अपनी एसयूवी स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) को लॉन्च किया था. लोगों द्वारा स्कोडा कायलाक को खूब पसंद भी किया गया. वहीं इस एसयूवी ने कंपनी की कार सेल्स के मामले में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया था. अब कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के दामों में बदलाव किए है. यह बदलाव स्कोडा कायलाक के अलग अलग वेरिएंट की कीमत में किए गए हैं. कंपनी ने अपनी स्कोडा कायलाक के कई वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की है. वहीं कुछ वेरिएंट की कीमतों को घटाया भी गया है. आइए जानते हैं. स्कोडा कायलाक की कीमतों में हुआ बदलावकंपनी ने पहले अपनी एसयूवी स्कोडा कायलाक को 7.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश किया था लेकिन अब इसके बेस वेरिएंट के दाम बढा दिए गए है. अब स्कोडा कायलाक के बेस वेरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये कर दी गई है. ऐसे में इसमें कुल 36,000 रुपये का इजाफा किया गया है. स्कोडा कायलाक के टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौतीकंपनी ने अपनी स्कोडा कायलाक के बेस वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया है. वहीं स्कोडा कायलाक के टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. इसकी कीमत को 14.40 लाख रुपये से घटाकर 13.99 लाख रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इस वेरिएंट में कुल 41,000 रुपये की कटौती हुई है.इसी के साथ साथ स्कोडा कायलाक के Prestige वेरिएंट की कीमत में पूरे 46,000 रुपये की कटौती हुई है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत को 13.35 लाख रुपये से घटाकर 12.89 लाख रुपये कर दिया गया है.आपको बता दें कि स्कोडा कायलाक को भारतीय बाजार में 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्कोडा कायलाक 10.5 सेकेंड में 100 किमी तक की स्पीड पकड़ सकती है. इसके अलावा स्कोडा कायलाक में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.
Loving Newspoint? Download the app now