Next Story
Newszop

स्मॉलकैप स्टॉक ने 5 साल में दिया 2,400% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब इस खबर के बाद रॉकेट बने शेयर, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

Send Push
नई दिल्ली: केमिकल सेक्टर की कंपनी Premier Explosives Ltd के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में 9 प्रतिशत से भी ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 605 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि तेलंगाना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कंपनी के कटेपल्ली कारखाने को बंद करने के अपने आदेश को कैंसिल कर दिया है, जिसके बाद वहां प्रोडक्शन फिर से शुरू हो गया.



इस कारण से दिख रही तेज़ीकंपनी ने जानकारी दी कि तेलंगाना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (टीजीपीसीबी) ने कंपनी के कटेपल्ली कारखाने पर बंद करने का आदेश वापस ले लिया, जिससे उसे फिर से प्रोडक्शन शुरू करने की इजाज़त मिल गई.



सोलिड प्रोपेलेंट मिक्सिंग बिल्डिंग में आग और विस्फोट के बाद 29 अप्रैल, 2025 से ही यह कारखाना बंद था, जिसमें दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे.



कारखाने के मूल रूप से मई के अंत तक फिर से खुलने की उम्मीद थी, और अब बंद करने का आदेश अंततः हटा लिया गया है. प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने कहा कि वह तेलंगाना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (टीजीपीसीबी) द्वारा अपने आदेश में तय किए गए सभी नियमों और शर्तों का पालन करेगा.



कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 109 प्रतिशत बढ़कर 15.35 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 7.32 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 71.6 प्रतिशत बढ़कर 142.15 करोड़ रुपये हो गया.



ऑपरेटिंग फ्रंट पर, कंपनी का EBITDA एक साल पहले के 15 करोड़ रुपये से 35 प्रतिशत बढ़कर 20.9 करोड़ रुपये हो गया. जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन 18.48 प्रतिशत से 400 बेसिस प्वॉइंट्स घटकर 14.68 प्रतिशत हो गया.



डिविडेंड भी देने वाली है कंपनीकंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अपने निवेशको को 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसके लिए कंपनी ने 23 सितंबर 2025 का रिकॉर्ड डेट तय किया है.



शेयर परफॉरमेंसपिछले एक साल में यह स्टॉक 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है. लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 2400 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 667 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 309 रुपये का है.

Loving Newspoint? Download the app now