नई दिल्ली: मंगलवार के दिन फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी मैंग्लोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का शेयर 1.3% की गिरावट के साथ 316 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आज की इस मामूली गिरावट को इग्नोर करिए और पिछले 6 महीने में 106% रिटर्न के आंकड़े को फोकस करिए। यानी ऐसे 6 महीने पहले अगर आपने इसमें निवेश किया होता तो आज आपका पैसा डबल हो गया होता।
मैंग्लोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी का शेयर बाजार के बड़े निवेशक के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd कंपनी के शेयर में निवेश कर रखा है उनके पास इस कंपनी का 3.33% हिस्सेदारी मौजूद है। अर्थात वह इस कंपनी के 39,51,753 शेयर होल्ड करती है। अर्थात वर्तमान समय में पूरी होल्डिंग की कुल वैल्यू 124.88 करोड़ रुपए है।
यह कंपनी तक चर्चा में आ गई थी जब उसने अगस्त महीने में बताया कि वह अपने समूह की कंपनी जूआरि एग्रो केमिकल्स लिमिटेड को 72.75 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने जा रही है।
मैंग्लोर केमिकल्स का शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल 121 रुपए से इस समय 160% ऊपर है वहीं 52 वीक के हाई लेवल 373 रुपए से इस समय 15% नीचे है इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3745 करोड़ रुपए पर है।
मैंग्लोर केमिकल्स कंपनी के शेयर का टेक्निकल देखा जाए तो इस समय ठीक-ठाक नजर आ रहा है। शेयर का RSI इस समय 45.8 पर है। वहीं MFI इस समय 21.8 पर है। जोकि ओवरसोल्ड को दर्शा रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मैंग्लोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी का शेयर बाजार के बड़े निवेशक के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है। दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी Mangalore Chemicals and Fertilisers Ltd कंपनी के शेयर में निवेश कर रखा है उनके पास इस कंपनी का 3.33% हिस्सेदारी मौजूद है। अर्थात वह इस कंपनी के 39,51,753 शेयर होल्ड करती है। अर्थात वर्तमान समय में पूरी होल्डिंग की कुल वैल्यू 124.88 करोड़ रुपए है।
यह कंपनी तक चर्चा में आ गई थी जब उसने अगस्त महीने में बताया कि वह अपने समूह की कंपनी जूआरि एग्रो केमिकल्स लिमिटेड को 72.75 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने जा रही है।
मैंग्लोर केमिकल्स का शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल 121 रुपए से इस समय 160% ऊपर है वहीं 52 वीक के हाई लेवल 373 रुपए से इस समय 15% नीचे है इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3745 करोड़ रुपए पर है।
मैंग्लोर केमिकल्स कंपनी के शेयर का टेक्निकल देखा जाए तो इस समय ठीक-ठाक नजर आ रहा है। शेयर का RSI इस समय 45.8 पर है। वहीं MFI इस समय 21.8 पर है। जोकि ओवरसोल्ड को दर्शा रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
ट्रंप के टैरिफ बम के कारण शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6.60 लाख करोड़ स्वाहा
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
इस अनोखे गांव में पैदा होते` हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
LIC के निवेश वाले टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, कंपनी ने सरकार के साथ की ₹2000 करोड़ की डील
मर्दों वाली लड़ाई लड़, कायर!, इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी, चंद्रशेखर पर बरसीं रोहिणी