Next Story
Newszop

IRFC Share: लंबे समय से खामोश पड़े इस Railway PSU Stock में लौटी तेजी; Q1 रिज़ल्ट बाद आज 4% बढ़े भाव

Send Push
नई दिल्ली: ट्रेन के डब्बे में कैटरिंग की सर्विस देने वाली कंपनी आईआरएफसी बुधवार के दिन दलाल स्ट्रीट पर छाई हुई है। 23 जुलाई को मार्केट खुलते ही आईआरएफसी शेयर में 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसके वजह से शेयर का भाव 135 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पीएसयू रेलवे कंपनी आईआरएफसी के शेयरों में आज की तेजी का सबसे बड़ा कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है।



लंबे समय बाद शेयर में तेजीआईआरएफसी के शेयरों में लंबे समय बाद तेजी देखी जा रही है। पिछले 12 महीने में आईआरएफसी के शेयर ने 30% का नेगेटिव रिटर्न दिया है साल 2025 में भी शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में 4% का और 1 महीने में 1% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।



प्रॉफिट उछला सरकार के स्वामित्व वाली आईआरएफसी कंपनी ने जून क्वार्टर के दौरान नेट प्रॉफिट के तौर पर 1745.69 करोड़

रुपए पर रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 1576.83 करोड़ रुपए की तुलना में करीब 10.7% से अधिक है।



रेवेन्यू बढ़ावहीं आईआरएफसी कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर भी सालाना आधार पर 2.2% की तेजी रिपोर्ट हुई है जिस वजह से रेवेन्यू 6915 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो साल भर पहले 6765 करोड़ रुपए पर था।



नेट इंटरेस्ट इनकम गिराQ1 के दौरान आईआरएफसी कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 17% से टूट करके 1497 करोड़ रूपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले 1819 करोड़ रुपए के लेवल पर था।



लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्नपीएसयू कंपनी आईआरएफसी के शेयर ने पिछले 2 साल में 290% का नेगेटिव रिटर्न और पिछले 3 साल में 550% का रिटर्न बना कर दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)



Loving Newspoint? Download the app now