Next Story
Newszop

देश के सबसे अमीर परिवार के सदस्य हर दिन कमाते हैं इतने रुपये, जानें मुकेश अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तक की रोज की कमाई

Send Push
अंबानी परिवार भारत का सबसे पॉपुलर परिवार है. यह परिवार भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे अमीर परिवार है. अंबानी परिवार की कुल संपत्ति 8.45 लाख करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चे इस कारोबार के अलग अलग क्षेत्र को संभाल रहे हैं. बात करें अब मुकेश अंबानी की सैलरी की तो कोविड के बाद से मुकेश अंबानी ने सैलरी लेना बंद कर दिया है. वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग अलग कारोबार में अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं और सैलरी ले रहे हैं.



आज हम आपको बताएंगे कि नीता अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी हर दिन कितनी कमाई करते हैं. आइए जानते हैं.



नीता अंबानी की सैलरीसबसे पहले बात कर लेते हैं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की, तो नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 2340 से 2510 करोड़ रुपये के बीच तक हो सकती है. ऐसे में उनकी प्रतिदिन की कमाई 20 से 25 लाख रुपये तक हो सकती है.



ईशा अंबानी की सैलरीमुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की प्रमुख हैं. उनकी सालाना सैलरी 4.2 करोड़ रुपये है. अनुमान लगाए तो उनकी प्रतिदिन की कमाई 15 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं ईशा अंबानी की नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है.



आकाश अंबानी की सैलरीमुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं. उनकी सालाना सैलरी लगभग 5.4 करोड़ रुपये है. वहीं आकाश अंबानी की कुल संपत्ति 3300 करोड़ रुपये है. आकाश अंबानी की रोज की इनकम भी 15 से 20 लाख रुपये हो सकती है.



अनंत अंबानी की सैलरीमुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस के ऊर्जा कारोबार को संभालते हैं. उनकी सालाना सैलरी 4.2 करोड़ रुपये है. अनंत अंबानी दिन की 10 से 15 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now