शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग का सीज़न चल रहा है और कंपनियां वित्तवर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम के बारे में बता रही हैं. ऑटो कंपोनेंट फर्म बॉश ने मंगलवार को अपने वित्तीय परिणाम घोषित किये.Bosch Ltd के शेयर मंगलवार को 0.38% की तेज़ी के साथ 32,610.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 96.32 हज़ार करोड़ रुपए है. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 1.15% है.पिछले एक माह में बॉश के स्टॉक में प्रति शेयर 4295 रुपए की बढ़ोतरी हुई है याने स्टॉक 15% बढ़ा है.कंपनी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका टैक्स के बाद कंसोलिडेट प्रॉफिट 2 प्रतिशत घटकर 554 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि के लिए 564 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया. बॉश ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि परिचालन से राजस्व एक साल पहले के 4,233 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,911 करोड़ रुपये हो गया.वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कंसोलिडेट पीएटी में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2024 में 2,490 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,013 करोड़ रुपये रहा. राजस्व 16,727 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,087 करोड़ रुपये हो गया.बॉश के एमडी गुरुप्रसाद मुदलापुर ने कहा, "चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच, हमने वित्त वर्ष 2024-25 का समापन मजबूत राजस्व वृद्धि और सभी बिज़नेस में सेलिंग में ग्रोथ के साथ किया. उन्होंने कहा कि भारत उच्च स्तर की इंजीनियरिंग और विनिर्माण उत्कृष्टता के साथ एक अग्रणी ऑटोमोटिव पावरहाउस बनने की ओर अग्रसर है. मुदलापुर ने कहा, "आने वाले वर्षों में हम भारत में एक रणनीतिक बाजार के रूप में पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद करते हैं, जिसमें डिजिटलीकरण, विद्युतीकरण और सतत गतिशीलता की ओर तेजी से बदलाव होगा. कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 512 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. बोर्ड ने 1 जुलाई, 2026 से दो साल की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में मुदलापुर की फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दी. कंपनी का डिविडेंड देने का अच्छा रिकॉर्ड है.
You may also like
पीएम मोदी आज सिक्किम और बंगाल को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू
चीन को लेकर अब Donald Trump सरकार ने ले लिया है ये फैसला, बच गया है हड़कंप
छत्तीसगढ़ का बस्तर ज़िला क्या माओवाद मुक्त हो गया है?
PM Modi: प्रधानमंत्री आज से दो दिवसीय चार राज्यों के दौरे पर, आम जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात