ई-कॉमर्स वेबसाइट समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत करती रहती हैं. इन सेल में ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर सामान मिलते हैं. इस समय अमेजन द्वारा प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale 2025) और फ्लिपकार्ट द्वारा गोट सेल (Flipkart GOAT Sale) चलाई जा रही हैं, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं लेकिन इसी बीच अब स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट के नाम पर की नकली वेबसाइट एक्टिव हैं, जो लोगों के साथ स्कैम कर रही हैं.
अमेजन प्राइम डे सेल स्कैमइस समय अमेजन प्राइम डे सेल के नाम पर इंटरनेट पर कुल 1230 वेबसाइट नकली हैं. ऐसे में आपको सावधानी बर्तनी चाहिए और असली वेबसाइट से ही शॉपिंग करनी चाहिए. नकली वेबसाइट से शॉपिंग की पेमेंट करने पर आपका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में सावधानी बरतें और असली वेबसाइट से ही शॉपिंग करें. इसी तरह की सावधानी आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय भी करें.
नकली वेबसाइट की कैसे करें परचान?
अमेजन प्राइम डे सेल स्कैमइस समय अमेजन प्राइम डे सेल के नाम पर इंटरनेट पर कुल 1230 वेबसाइट नकली हैं. ऐसे में आपको सावधानी बर्तनी चाहिए और असली वेबसाइट से ही शॉपिंग करनी चाहिए. नकली वेबसाइट से शॉपिंग की पेमेंट करने पर आपका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में सावधानी बरतें और असली वेबसाइट से ही शॉपिंग करें. इसी तरह की सावधानी आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय भी करें.
नकली वेबसाइट की कैसे करें परचान?
- नकली वेबसाइट की पहचान करने के लिए वेबसाइट के URL की जांच करें.
- अगर अमेजन-फ्लिपकार्ट के नाम से आपको कोई कॉल आता है और आपसे OTP या फिर और कोई निजी जानकारी मांगी जाती है, तो सावधान हो जाएं.
- SMS के जरिए आए क्यू आर कोड पर पैसे ट्रांसफर न करें.
- इसी के साथ साथ नकली डिलीवरी बॉय से भी सावधान रहें.
- ऑनलाइन पेमेंट के बजाय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें और सामान हाथ में आ जाने के बाद ही पेमेंट करें.
You may also like
चुनाव आयोग इशारे पर काम कर,हमारी मांगाे की हाे रही अंदेखी : तेजस्वी यादव
नवादा में शिक्षकों ने सौंपा अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन, कार्रवाई का दिया आश्वासन
महापौर ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण
कटाव पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को लेकर अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत बिगड़ी
पानीपत: आर्य समाज मंदिर में हवन कर रहे लोगों पर सरपंच पति का हमला