शेयर मार्केट में बुधवार को तेज़ी रही और बाज़ार की इस तेज़ी में बैंकिंग स्टॉक ने लीड किया. निफ्टी में 178 अंकों की तेज़ी रही और वह 25323 के लेवल पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ने भी तेज़ी दिखाते हुए 303 अंकों की तेज़ी के साथ 56800 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. बैंक निफ्टी के चार्ट पर अब हायर हाई, हायर लो पैटर्न बन रहा है. एक अक्टूबर से बैंक निफ्टी की 54800 के लेवल से जो अपसाइड रैली शुरू हुई है,वह अब 56800 तक आ चुकी है. केवल 10 ट्रेडिंग सेशन में बैंक निफ्टी 2000 अंकों की बढ़त में है और अब भी इसमें 1500 अंकों की बढ़त होने की और गुंजाइश है.
बैंक निफ्टी में आ सकती है और 1500 अंकों की तेज़ीबैंक निफ्टी में लगातार तेज़ी बनी हुई है और डेली चार्ट पर बने स्ट्रक्चर बता रहे हैं कि इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रहेंगे. बैंक निफ्टी वर्तमान लेवल 56800 से 1500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 57300 के लेवल तक जा सकता है. बैंक निफ्टी को उसके फेवरेबल फैक्टर्स ऊपर की ओर ले जा रहे हैं और यह सिलसिला जारी रह सकता है.
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों के बाद तेज़ी आ सकती हैइस सप्ताह के अंत में 18 अक्टूबर, शनिवार को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े घोषित करेंगी. बैंक के बिज़नेस अपडेट से यह पता चल चुका है कि एचडीएफसी बैंक का डिपॉज़िट और एडवांस दोनों में बढ़ोतरी है. एचडीएफसी बैंक का ग्रोस एडवांस पिछले वर्ष के 25.19 लाख करोड़ रुपए से 9.9% बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
इसके साथ ही HDFC Bank Ltd का डिपोज़िट अमाउंट एवरेज 27.1 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के 23.54 लाख करोड़ रुपए से 2% क्रमिक रूप से बढ़ा.
ICICI Bank Ltd भी इस तिमाही में अपने बेहतर आंकड़े पेश कर सकती है. बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ सकती है.
ये दोनों बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर बैंक निफ्टी को 57300 के लेवल तक पुश कर सकते हैं. निचले लेवल पर देखें तो बैंक निफ्टी में 55800 के लेवल तक मल्टीपल सपोर्ट लेवल हैं,जिसमें 56000 का लेवल एक बड़ा सपोर्ट है.
बैंक निफ्टी में आ सकती है और 1500 अंकों की तेज़ीबैंक निफ्टी में लगातार तेज़ी बनी हुई है और डेली चार्ट पर बने स्ट्रक्चर बता रहे हैं कि इसमें बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रहेंगे. बैंक निफ्टी वर्तमान लेवल 56800 से 1500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 57300 के लेवल तक जा सकता है. बैंक निफ्टी को उसके फेवरेबल फैक्टर्स ऊपर की ओर ले जा रहे हैं और यह सिलसिला जारी रह सकता है.
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों के बाद तेज़ी आ सकती हैइस सप्ताह के अंत में 18 अक्टूबर, शनिवार को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े घोषित करेंगी. बैंक के बिज़नेस अपडेट से यह पता चल चुका है कि एचडीएफसी बैंक का डिपॉज़िट और एडवांस दोनों में बढ़ोतरी है. एचडीएफसी बैंक का ग्रोस एडवांस पिछले वर्ष के 25.19 लाख करोड़ रुपए से 9.9% बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
इसके साथ ही HDFC Bank Ltd का डिपोज़िट अमाउंट एवरेज 27.1 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के 23.54 लाख करोड़ रुपए से 2% क्रमिक रूप से बढ़ा.
ICICI Bank Ltd भी इस तिमाही में अपने बेहतर आंकड़े पेश कर सकती है. बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ सकती है.
ये दोनों बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर बैंक निफ्टी को 57300 के लेवल तक पुश कर सकते हैं. निचले लेवल पर देखें तो बैंक निफ्टी में 55800 के लेवल तक मल्टीपल सपोर्ट लेवल हैं,जिसमें 56000 का लेवल एक बड़ा सपोर्ट है.
You may also like
Sister In Law Of Tej Pratap Gets RJD Ticket: तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का केस, चचेरी साली करिश्मा को दिया लालू परिवार ने दिया आरजेडी का टिकट
CBI की कार्रवाई: पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये
बंगाल में बीएलओ का अराेप-एसआईआर में फर्जी नाम जोड़ने काे मिल रही धमकी
आयुष्मान भारत से 45 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए: रिपोर्ट