ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं, जो अपनी नौकरी छोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. ज्यादातर लोगों का सपना केवल एक अच्छी नौकरी पाना ही होता है लेकिन हैदराबाद की दो बहनों ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इन दोनों बहनों ने कारोबार शुरू करने के लिए न केवल नौकरी छोड़ी बल्कि एक ऐसा कारोबार खड़ा किया जो आज लाखों लोगों की समस्या का समाधान कर रहा है. हम बात कर रहे हैं वेदा और सुधा गोगिनेनी की. वेदा और सुधा गोगिनेनी ने नौकरी छोड़कर अर्थफुल नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया, जिससे आज वह काफी अच्छी कमाई कर रही है. आइए जानते हैं दोनों बहनों की सफलता के बारे में. आरामदायक नौकरी से दोनों बहनों को हुई ये समस्यावेदा गोगिनेनी ने IT खड़गपुर से बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया था और वह एक अच्छी कंपनी में नौकरी कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ सुधा ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह भी एक अच्छी नौकरी कर रही थी. पूरा दिन एक जगह बैठकर काम करने से वेदा को कई मुश्किलें हुई और उनके स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ा. उनके घुटनों में दर्द, एसिडिटी और बाल झड़ने जैसी दिक्कतें हुई. ऐसी ही कुछ दिक्कतें सुधा को भी हुई, जिसके बाद दोनों बहनों ने जाना कि एक जगह बैठे रहने से उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. अपने साथ साथ लोगों की भी समस्या का निकाला हलअपनी समस्या और बाकी लोगों की भी इसी समस्या का हल निकालते हुए दोनों बहनों ने साल 2020 में अर्थफुल नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया. इस स्टार्टअप के तहत दोनों बहनों ने ऐसे प्रोडक्ट्स पर काम किया, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. दोनों बहनों ने पौधों के आधार पर कई हेल्दी प्रोडक्ट्स बनाए और अपने कारोबार को आगे बढ़ाया. शार्क टैंक इंडिया से मिली फंडिंगदोनों बहनों के प्रोडक्ट्स लोगों को धीरे धीरे पसंद आने लगे और उनका कारोबार बढ़ता गया. इसी के साथ साथ वेदा और सुधा ने फेमस बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में भी भाग लिया था, जिसमें उन्हें रितेश अग्रवाल से 75 लाख रुपये का निवेश मिला. आज दोनों बहनों का कारोबार सफल हो गया है. उनकी कंपनी का रेवेन्यू रन रेट 15 करोड़ रुपये तक का है.
You may also like
भारत ने इजराइली ड्रोनों से लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया
भारत के 5 फाइटर जेट उड़ाने के दावे पर फंसे पाक के रक्षा मंत्री, सबूत दिखाने पर बोले- सोशल मीडिया पर देखें वीडियो
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित
लव यू दादी…अर्जुन कपूर ने लिखा प्यारा नोट, बताया किस नाम से बुलाती थीं उन्हें
अदाणी-मैनेज्ड एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एडीएल ने ड्रैगनपास के साथ की साझेदारी