रंधीर जयसवाल
इस्लामाबाद में मंगलवार को एक धमाका हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए कहा है कि इस आत्मघाती बम विस्फोट में नई दिल्ली का कोई हाथ नहीं है।
भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका और निराधार’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “भारत पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। यह एक पूर्वानुमेय चाल है।”
शहबाज शरीफ का भारत पर आरोपविदेश मंत्रालय का यह बयान शहबाज शरीफ द्वारा इस्लामाबाद में एक अंतर-संसदीय सम्मेलन में दिए गए भाषण के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, फिर भी शरीफ ने भारत को दोषी ठहराया।
शरीफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि आत्मघाती हमला भारत के समर्थन से अफगानिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों द्वारा किया गया था। उन्होंने बिना सबूत के यह भी कहा कि भारत की मदद से हो रहे इन हमलों की जितनी निंदा की जाए, कम है।
पुराने हमलों का जिक्रशरीफ ने इस घटना को सोमवार को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में एक कैडेट कॉलेज के बाहर हुए हमले से भी जोड़ा, जिसमें तीन लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उस हमले के लिए TTP को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों हमलों के पीछे एक ही अफगानिस्तानी नेटवर्क का हाथ है।
You may also like

अनूपपुर में जज साहब, भोपाल में डेप्युटी कलेक्टर के घर चोरी, MP में कानून के रखवालों का घर भी सेफ नहीं

ऐसे भी होती है मां... 6 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई 22 साल के बेटे की हत्या, हिला कर रख देगी ये खबर

'जो दिल्ली में हुआ, वो दुनिया में कहीं ना हो', बम धमाके के बाद राजपाल यादव ने जाहिर की संवेदनाएं

भारत को ISSF विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक, ऐश्वर्य तोमर और एशा-संम्राट ने किया शानदार प्रदर्शन

IND vs SA 2025: 'नीतीश रेड्डी पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर' टीम इंडिया के सहायक कोच ने प्लेइंग इलेवन पर दिया अपडेट





