किसी भी कार्यालय में काम करने वाले या व्यापार में लगे लोग अक्सर रविवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकता है? शास्त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। हालांकि, छुट्टी के दिन होने के कारण लोग रविवार को ही ये कार्य करते हैं। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के कुछ दिनों में बाल या दाढ़ी कटवाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है। वहीं, कुछ दिनों को इन कार्यों के लिए शुभ माना गया है।
मंगलवार और शनिवार को न करें छौर कर्म
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में स्पष्ट किया है कि 'छौर कर्म' यानी बाल और दाढ़ी कटवाने का कार्य सप्ताह में केवल दो दिन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अन्य दिनों में करने से बहुत हानि हो सकती है। आजकल लोग दिन में तीन बार दाढ़ी बनाते हैं।' वह आगे बताते हैं, 'सोमवार को, जो शिव उपासक हैं या अपने पुत्र की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। मंगलवार को छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। इसलिए मंगलवार और शनिवार को कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए।'
बुधवार और शुक्रवार हैं शुभ दिन
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बुधवार को दाढ़ी और बाल कटवाना चाहिए। शुक्रवार को भी यह कार्य करना चाहिए। ये दो दिन हैं जब छौर कर्म करना लाभ, यश और उन्नति प्रदान करता है। जबकि अधिकांश लोग रविवार को बाल कटवाते हैं, इस दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है। उन्होंने कहा, 'रविवार सूर्य का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। वहीं, बृहस्पतिवार गुरु का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।'
You may also like
Tovino Thomas ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, नई फिल्में और प्रोजेक्ट्स
जापान की रियो तात्सुकी की खतरनाक भविष्यवाणियाँ: सुनामी और महामारी का खतरा
भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस! आज शाम जयपुर के लिए होंगे रवाना जहाँ चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत
अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग
Rajasthan: डोटासरा के निशाने पर सीएम भजनलाल, कहा- मुख्यमंत्री को सताने लगी कुर्सी की चिंता