पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहले से ही चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसे लोग अब एक नए धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। इस बार, 'ट्रेड एक्सपो' नामक एक मल्टीनेशनल ट्रेडिंग एप ने 200 से अधिक व्यक्तियों से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना राजिम थाना क्षेत्र में हुई है.
ट्रेड एक्सपो एप से ठगी का शिकार हुए निवेशकों में संतोष देवांगन समेत अन्य ने राजिम थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी होस्टल के अधीक्षक यशवंत नाग ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को पांच गुना रिटर्न का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। शिकायत के आधार पर राजिम पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
पांच गुना रिटर्न का झांसा
एक साल पहले लॉन्च हुए ट्रेड एक्सपो एप के सक्रिय एजेंटों ने विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार किया। एप में शामिल होने पर दिए गए आकर्षक पैकेज के आधार पर निवेशकों के खातों में रोजाना आधा से एक प्रतिशत ब्याज डाला जाता रहा। बताया गया कि निवेश की गई राशि सीधे दुबई जा रही थी और रिटर्न डॉलर में मिल रहे थे। तीन महीने तक रिटर्न दिया गया, जिससे निवेशकों की संख्या और राशि में वृद्धि हुई। कई लोगों ने अपने घरों की संपत्ति बेचकर और बचत को निवेश किया। पीड़ितों के अनुसार, 200 से अधिक लोगों ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
चिटफंड में पहले ही गवां चुके हैं 181 करोड़
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले के 93,598 लोगों ने पिछले सात वर्षों में विभिन्न चिटफंड कंपनियों में 181 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब वे अपनी राशि की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सबसे अधिक निवेश राजिम अनुविभाग में हुआ है, जहां 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। ट्रेडिंग एप में ठगी का शिकार हुए अधिकांश लोग भी इसी राजिम क्षेत्र से हैं.
You may also like
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
india-Pakistan: मरियम नवाज का बड़ा कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहुंचाया बड़ा नुकसान
Rajasthan Constable Bharti 2025: 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए कल आखिरी मौका, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
जालोर में हीटवेव का कहर! प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, धूप में निकलने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी सावधानियां
झारखंड के लातेहार में नक्सल सरगना पप्पू लोहरा एनकाउंटर में ढेर, 24 नक्सली हुए सरेंडर