खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में एक शादी समारोह के दौरान बवंडर ने तबाही मचाई। इस घटना में मांडवी गांव से दूल्हा बिशन अपनी बारात लेकर पुतला गांव पहुंचा था। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार गीता नाम की युवती से विवाह के बाद बारातियों को भोजन परोसा गया।
महिलाओं को पहले भोजन कराया गया, उसके बाद पुरुषों की बारी आई। जैसे ही भोजन परोसा जा रहा था, अचानक आसमान से तेज बवंडर आया और खेत में लगे टेंट में अफरा-तफरी मच गई। बवंडर की तीव्रता इतनी थी कि टेंट, कनात, चटाई, बिस्तर और अन्य सामान कई फीट तक उड़ गए। घरवाले और बराती कड़ी धूप में इधर-उधर भागते नजर आए, और सभी बारातियों को बिना भोजन किए दुल्हन को लेकर लौटना पड़ा।
यह ध्यान देने योग्य है कि आदिवासी गांवों में सामुदायिक भवनों की कमी के कारण कई आदिवासी परिवार खेतों में टेंट लगाकर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसी कारण खेत में लगा टेंट बवंडर में उड़ गया। कुछ दिन पहले कुसुमिबिया गांव में भी बवंडर ने शादी के टेंट को उड़ा दिया था।
You may also like
VIDEO: मिचेल मार्श ने दीपक चाहर को मारा गगनचुंबी छ्क्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी बॉल
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भड़के पुतिन पर, मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का दिया संकेत
सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी नहीं, माफी के अल्फाज नहीं...उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर ही साध लिया निशाना
चार धाम यात्रा के दौरान न लगे जाम, हुआ इंतजाम... उत्तराखंड DGP ने तैयार किया ये प्लान
Health: रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से होते हैं ये गजब के फायदे, आप भी जान लें