Next Story
Newszop

निकोल किडमैन ने सैंड्रा बुलक को बताया अपनी 'सोल सिस्टर'

Send Push

लॉस एंजिल्स, 3 अगस्त (आईएएनएस)। निकोल किडमैन और सैंड्रा बुलक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। दोनों ने 1998 में आई मूवी 'प्रैक्टिकल मैजिक' में चुड़ैल बहनों का किरदार निभाया था। इसमें दोनों की केमिस्ट्री आज भी लोगों को पसंद आती है।

किडमैन जिन्हें हाल ही में एक लग्जरी स्किन केयर ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है, उन्होंने कहा कि वह और 61 वर्षीय बुलक बहुत गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्होंने पीपल मैगजीन से बात करते हुए एक-दूसरे को 'सोल सिस्टर्स' बताया।

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहनों की तरह ही एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करना पसंद करती हैं। मैं उसे चढ़ाती हूं और वो मुझे। हम दोनों लंदन में आसपास ही रहते हैं।

उनकी फिल्म 'प्रैक्टिकल मैजिक' का सीक्वल बन रहा है। इसमें वो 27 साल बाद फिर से साथ दिखने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए निकोल ने कहा, ''हम दोनों ही इस बारे में सुनने के बाद हैरान थे। अब हम फिर से साथ आ रहे हैं। बुलक बहुत ही अच्छी हैं, वो बहुत फनी हैं और प्यारी भी। हम साथ में बहुत अच्छा समय बिताते हैं।''

फिल्म के सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हमारे पास एक बहुत ही शानदार फीमेल डायरेक्टर हैं सुजैन बायर। वार्नर ब्रदर्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये सभी बहुत ही सपोर्टिव हैं। इसमें जोय किंग भी हैं, जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है। इस तरह ये एक बहुत ही अद्भुत, शानदार फीमेल और मेल का ग्रुप है, जो इसे अगले पड़ाव तक ले जा रहा है। चुड़ैलों के जीवन का अगला पड़ाव।”

कहा जा रहा है कि इसकी कास्ट में ली पेस, मैसी विलियम्स, जोलो मारिडुएना और सोली मैकलियार्ड भी हैं। हालांकि, अभी इस मूवी की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। फिल्म का प्लॉट भी अभी पता नहीं है, लेकिन 1998 में आई फिल्म ऐलिस हॉफमैन की इसी नाम से आई किताब पर आधारित थी।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now