देश की सबसे बड़ी कार निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने इस फेस्टिव सीजन में कमाल कर दिया है. इस सीजन लोग जमकर टाटा मोटर्स की कारें खरीद रहे हैं. टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड ने नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन में एक लाख से अधिक वाहनों की आपूर्ति की है, जो पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है.
पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शैलेश चंद्रा ने बयान में कहा कि सबसे ज्यादा सप्लाइ SUV मॉडलों की हुई है. साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी मजबूती बनी रही. उन्होंने कहा, नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन की अवधि में हमने एक लाख से अधिक वाहनों की डिलिवरी के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है.
हुंडई और महिंद्रा को छोड़ा पीछे
कारों पर जीएसटी कटौती का टाटा मोटर्स जबरदस्त फायदा हुआ है. इस वजह से कंपनी सितंबर के महीने में कार बेचने के मामले में मारुति के बाद दूसरी नंबर पर आ गई. टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में 40,594 यूनिट्स बेचकर महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया दोनों को पीछे छोड़ दिया. महिंद्रा ने 37,015 यूनिट्स बेचीं, जबकि हुंडई ने 35,443 यूनिट्स बेचीं. इससे यह साफ दिखता है कि भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल मार्केट में दूसरे स्थान की होड़ काफी कड़ी हो गई है और टाटा ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत की है.
इन 2 गाड़ियों ने कर दिया कमलापिछले महीने टॉप 10 सेलिंग कारों की बात करें तो लिस्ट में 2 कारें टाटा मोटर्स की थीं. इसमें टाटा नेक्सॉन लिस्ट में सबसे ऊपर रही थी. जिसकी सितंबर महीने में 22,573 यूनिट बिकी थीं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब डबल थी. दूसरी गाड़ी टाटा पंच थी, जो लिस्ट में पांचवें नंबर थे. टाटा ने पंच की कुल 15,891 यूनिट सेल की थीं, जो सालाना आधार पर करीब 50 फीसदी ज्यादा है.
You may also like
दीवाली के मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बातचीत — कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई वेब ब्राउज़र 'एटलस', क्या गूगल क्रोम को मिलेगी चुनौती
केले के छिलके का चमत्कार: रातभर इस अंग पर बांधने से मिलते हैं ऐसे फायदे, जिसे जानकर चौंक जाएंगे
हाथ में दबा लिए सोने के जेवर, ज्वेलरी शॉप पर CCTV ने पकड़ी युवक की चारी, वीडियो वायरल
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों` की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी