IND vs BAN: भारत वाइट बॉल गेम में दिन प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनिया की बेहतरीन टीम बन गयी है. हालाँकि दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम भले ही बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है. भारतीय टीम का मुकाबला जल्द ही ऑस्ट्र्रलिया से अब होने वाला है. भारत ने हाल ही में हुए टी20 विश्वकप से लेकर एशिया कप तक में ट्रॉफी अपने नाम कर रही है. इस बीच एक दौरा बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) होना था लेकिन अब वह टाल दिया गया है. लेकिन साथ में ही अब उसके नये शेड्यूल तय हो चुका है.
हार्दिक कप्तान, इस तारीख से होगी IND vs BAN सीरीजभारत का बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरा सितम्बर महीने में होना था एशिया कप के पहले ही लेकिन राजनीतिक स्थितियों की वजह से यह दौरा टाल दिया गया. दोनों देश (IND vs BAN) ने यह दौरा अगले सितम्बर में तय कर दिया है. अगले साल में सितम्बर में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
अभी टीम इंडिया में भले ही सूर्यकुमार यादव कप्तान है लेकिन भारतीय टीम के अब ज्यादा समय तक वह कप्तानी नहीं कर सकते है. दरअसल कप्तान बनने के बाद से उनके बल्ले से रन निकलना कम हो गया है. वह एक भी बाई पारी खेलने में नाकाम है वही आईसीसी टी20 विश्वकप से पहले यह बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
तिलक, रिंकू को मौकाभारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे जिनका खेलना लम्बे समय तक तय है ऐसे में भारतीय टीम में सूर्या हार्दिक के अलावा 2 नाम ऐसे भी है जिनका अब टीम में परमानेंट जगह पक्का हो चुका है. तिलक वर्मा जिन्होंने हाल ही में जबरस्त प्रदर्शन किया है और एशिया कप ट्रॉफी भारत को चैंपियन बनाया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा का खेलना पक्का होगा साथ में रिंकू सिंह ने भी अपनी बेहतरीन फील्डिंग और दबाव में बल्लेबाजी का शानदार पेश की है. रिंकू सिंह मैच फिनिशर का रोल और गेंदबाजी में भी मौका मिल चुका है.
बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीमअभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल,संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी