भारत में अगले महीने से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन से बड़ी उम्मीद हैं. लग्जरी कार निर्माताओं का मानना है कि फेस्टिव सीजन से कारों की मांग में रफ्तार आ सकती है. बिक्री रफ्तार ने फिर वैश्विक चुनौतियों का असर कम होने की उम्मीद है. उद्योग के जानकारों का अनुमान है कि इस साल त्योहारों में 10,000 से 12,000 लग्जरी गाड़ियां बिक सकती हैं.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि साल की शुरुआत में दुनियारभर में अस्थिरता के कारण घरेलू बाजार में मांग कमजोर हुई थी, लेकिन फेस्टिव सीजन में बेहतर रफ्तार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, हमारे सेगमेंट में खरीदारी भावनाओं पर निर्भर करती है. भले ही भू-राजनीतिक चुनौतियां हैं, लेकिन इस साल आरबीआई ने रेपो रेट 100 बेसिस प्वाइंट घटाया है. हम त्योहारों के सीजन की शुरुआत में हैं और हमें रफ्तार में सुधार की उम्मीद है.
कंपनी के पास कई ऑर्डर पेंडिंगसंतोष अय्यर ने बताया कि कंपनी के पास इस समय 1,500 पेंडिंग ऑर्डर हैं. खासकर ऊंची कीमत वाले मॉडल्स की बिक्री में अच्छा इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि टॉप-एंड वाहन 15-20% की दर से बढ़ रहे हैं. मुख्य सेगमेंट भी अच्छा कर रहा है, बस एंट्री-लेवल पर, जहां हमारी मौजूदगी कम है, वहां वॉल्यूम पर असर है. पिछली तिमाही में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 10% की ग्रोथ के साथ 4,238 गाड़ियां बेचीं, जबकि घरेलू बाजार में कुल लग्जरी कार बिक्री 5-8% बढ़ी.
कंपनी के सामने ये चुनौतियांऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने भी माना कि उद्योग के रूप में हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. ऐसा कमज़ोर रुपये और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण हो रहा है. अनिश्चित माहौल से मांग धीमी हो रही है. हालांकि, हमें आने वाले महीनों में ग्रोथ पर भरोसा है.
कितनी बढ़ेगी कारों की बिक्रीपूरा कैलेंडर वर्ष देखते हुए 2024 में 54,000 यूनिट्स के ऊंचे बेस के कारण लग्जरी कार कंपनियां बिक्री में सिर्फ सिंगल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं. 2024 में लग्जरी कार बिक्री करीब 8% बढ़कर 54,000 यूनिट्स हुई थी. फिलहाल भारत में लग्जरी कारों का मार्केट शेयर 1% से थोड़ा ज्यादा है, जो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम है. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में मध्यम से लंबी अवधि में भारी ग्रोथ की संभावना है, क्योंकि यहां दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपतियों में से कई रहते हैं.
You may also like
बीवी-बच्चे रहते हुए मैं एक और शादी कर सकूं तो... जब निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अफेयर की खबरों पर किया था खुलासा
Aaj ka Mithun Rashifal 14 August 2025 : ग्रहों का विशेष संयोग मिथुन राशि वालों के लिए खोलेगा सफलता के दरवाजे
होटल में जुआ खेलते दस लोग पकड़े गए
जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो : मुख्यमंत्री
जबलपुरः एम.बी.ए के ख़राब परीक्षा परिणाम को लेकर अभाविप ने किया रादुविवि में प्रदर्शन