भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है और कुछ महीनों कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. ऑटो कंपनियां अब ज्यादा रेंज, स्मार्ट फीचर्स और स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं. भारत की दो बड़ी कंपनियां Tata Motors और Hyundai अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV से मुकाबला करती हैं. दोनों ही मिड-साइज SUV सेगमेंट में कीमत, फीचर्स और रेंज के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. आइए जानते हैं कौन सी SUV आपके लिए बेहतर हो सकती है?
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें एक 42 kWh का ऑप्शन है, जो 133.1 HP और 200 Nm टॉर्क देती है और 51.4 kWh, जो 168.6 HP और 200 Nm टॉर्क देती है. इसी तरह टाटा कर्व EV में भी दो बैटरी पैक विकल्प हैं. एक 45 kWh जो 147.9 HP और 215 Nm टॉर्क देता है और दूसरा 55 kWh जो 164.7 HP और 215 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की 42 kWh बैटरी से करीब 390 किमी और 51.4 kWh बैटरी से करीब 473 किमी की रेंज मिलती है. दूसरी ओर टाटा कर्व EV की 45 kWh बैटरी से 430 किमी और 55 kWh बैटरी से 502 किमी की रेंज मिलती है.
चार्जिंग टाइमक्रेटा इलेक्ट्रिक में 11 kW AC फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे कार को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं. वहीं DC फास्ट चार्जिंग से यह 10% से 80% चार्ज 58 मिनट में हो जाती है. टाटा कर्व EV को 7.2 kW AC वॉल बॉक्स चार्जर से लगभग 7.9 घंटे में चार्ज किया जा सकता है (45 kWh वेरिएंट के लिए 6.5 घंटे). वहीं 70 kW DC फास्ट चार्जर से इसे 10% से 80% तक चार्ज करने में केवल 40 मिनट लगते हैं. 45 kWh वेरिएंट के लिए 60 kW चार्जर से भी इतना ही समय लगता है.
कीमत
क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतें ₹18.02 लाख से ₹24.55 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं, जबकि टाटा कर्व EV की कीमतें ₹17.49 लाख से ₹21.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक रखी गई हैं. बेस मॉडल के लिए टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 22.24 लाख रुपये (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है.
सेफ्टी में मुकाबलाहुंडई क्रेटा ईवी के सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का स्टैंडर्ड सेट शामिल है. एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स में हुंडई स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS सूट शामिल है जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी हैं. टाटा कर्व EV में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए गए हैं. इसमें भी लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा विद ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्किंग सेंसर मौजूद हैं. इसके अलावा, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-डिस्क ब्रेक्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं.
You may also like

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना

बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क कर पार रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, दो घायल

केला और काली मिर्च के सेवन से बनाए भरपूर सेहत, हड्डियां और इम्यून सिस्टम होंगे मजबूत

मंदिर के चबूतरे की खुदाई में निकला जेवर से भरा पीतल का गिलास, फर्रुखाबाद के इस गांव में मच गई लूट





