उत्तर प्रदेश के हाथरस में नवरात्रि पर छात्राओं को मुर्गा बनाने और अभद्रता के आरोप में टीचर पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक पर नवदुर्गा पूजा और व्रत का विरोध करने का भी आरोप लगा है. जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई थी. प्राथमिक जांच में शिक्षक दोषी पाया गया.
निलंबन अवधि में शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी, हाथरस कार्यालय से संबद्ध किया गया. मामला सासनी कस्बा स्थित कंपोजिट स्कूल का है. जानकारी के मुताबिक, यहां नवरात्रों के दौरान माता की पूजा करके स्कूल पहुंची छात्राओं को एक टीचर ने मुर्गा बना दिया था. मामले की भनक लगते ही बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की
जानकारी के अनुसार, नवमी के दिन पीड़ित छात्राओं ने जब स्कूल में देरी से पहुंची तो टीचर पुष्पेंद्र उन पर भड़क गया. देरी से आने का कारण नवदुर्गा व्रत और पूजा पाठ बताया तो उसने छात्राओं को मुर्गा बनने की सजा दे दी. साथ ही डंडे से पीटा भी. यही नहीं, उसने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की. छात्राओं ने बताया- पूजा और व्रत के कारण हम लेट हो गए थे. तब पुष्पेंद्र सर ने हमारी पिटाई की. हमें मुर्गा बनाया और गाली गलौच भी की.
घटना को लेकर अभिभावकों में गुस्सा
मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की. मामला इतना गर्माया कि अभिभावकों ने भी टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फिर जांच शुरू की. अब टीचर पुष्पेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
You may also like
पटाखा मुंह में फटने से मासूम का जबड़ा उड़ा, मौत, बड़ा भाई भी लहूलुहान
शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, फास्ट फूड की लत में बच्चे का पागलपन
3 अक्टूबर की सुबह करें ये काम शाम तक होगी पैसों की बारिश
गुरु नानक जयंती पर सिख जत्थे को मिली पाकिस्तान जाने की अनुमति, सरकार ने रखी सख्त शर्तें