Delhi NCR News: शनिवार की सुबह मणिपुर की रहने वाली 20 साल की एक महिला ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली है। यह घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में हुई है। महिला ने एक इमारत से कूदकर सुसाइड किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मणिपुर के बिष्णुपुर की रहने वाली प्रियलक्ष्मी देवी खंगेबम के रूप में हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी सुसाइडदिल्ली में प्रियलक्ष्मी अक्टूबर 2024 से रह रही थी। उसके साथ एक रूममेट भी रहती थी। किलोकरी नामक स्थान पर दोनों एक साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। पुलिस के मुताबिक मृतका और उसकी रूममेट नोएडा स्थित एक बीपीओ कंपनी में काम करती थीं। इमारत की छत से बरामद सीसीटीवी फुटेज में महिला को कूदने से पहले अकेले चलते हुए देखा गया, जिससे महिला के सुसाइड के संकेत मिल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरूपुलिस ने अपनी टीम के साथ मृतक के कमरे की तलाशी ली है। प्रियलक्ष्मी के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने शव को एम्स के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि युवती के परिवार वालों के आते ही शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े :
You may also like
इस्लाम ने वेश्या बना दिया…मुस्लिम पति के कहने पर दोस्त के पिता के साथ हमबिस्तर हुईं ये एक्ट्रेस▫ ⑅
आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द; कहानी जानकर कांप जाएगी रूह ⑅
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
कर्नाटक में गर्भवती गाय की हत्या से मचा हड़कंप