इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है, जहां एक बॉयफ्रेंड ने नाराजगी के चलते फाइनेंस कंपनी के मालिक से मारपीट की. युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी ने युवक की प्रेमिका को नौकरी से निकाल दिया था, जिससे आरोपी नाराज था. इस मामले में पहले भी फाइनेंस कंपनी के मालिकर के साथ मारपीट की गई थी.
आरोपियों के खिलाफ FIR मामले में तिलक नगर पुलिस ने बताया कि अमित दुबे, निवासी बेगमखेड़ी की शिकायत पर कपिल सेन और उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट और कार में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है. फरियादी अमित दुबे ने बताया कि उनकी एक फाइनेंस कंपनी है. तीन महीने पहले कंपनी में एक युवती काम करती थी, ऑफिस में गड़बड़ी मिलने पर युवती को नौकरी से निकाला गया था.
बॉयफ्रेंड पहुंचा ऑफिस युवती को नौकरी से जिस दिन निकाला गया उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन ऑफिस पहुंचा. आरोपी ने फाइनेंस कंपनी मालिक अमित और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी. उसने आरोप लगाया कि, उसकी गर्लफ्रेंड को नौकरी से कैसे हटाया गया. कंपनी के स्टाफ के कहने पर अमित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई.
दोबारा की मारपीट शनिवार को जब अमित अपने दोस्त के साथ कार से घर जा रहे थे. तभी जेएमबी स्वीट्स के सामने चाय की दुकान पर रुके. जब अमित और उनके दोस्त वहां से निकलने लगे, तो कपिल कार से पास आकर खड़ा हो गया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित के साथ मारपीट की. जब बचाने अमित के दोस्त अनुपम आगे आए तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की.
कार में बैठकर बचाई जान इसके बाद जान बचाने के लिए दोनों ने कार में बैठकर अंदर से लॉक कर लिया. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्थर और डंडे से कार से शीशे तोड़ दिए फिर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
You may also like
बच्चों के गलती से भी न रखें ये नाम, वरना वो पूरी जिंदगी रहेगा परेशान, आपको भी रहेगा पछतावा ˠ
Pakistan Attack:24 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर फिर हमला, सेना के वाहन पर IED विस्फोट में 7 जवान शहीद
पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए हरियाणा के जवान दिनेश कुमार, पुंछ में थे तैनात, CM सैनी बोले- पूरे देश को गर्व...
अब राशन डीलर के पास मिलेगा ये 40 जरूरी सामान, आदेश जारी ये रही पूरी लिस्ट ˠ
भारत ने कहा 'हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा', पाकिस्तान ने मानी भारी नुक़सान की बात