Chanakya Niti: परिवार में एकता व सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए परिवार में मुखिया का होना अत्यंत आवश्यक है। ‘चाणक्य नीति’ में आचार्य चाणक्य ने मुखिया के कुछ विशेष गुण बताए हैं।
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया में कौन-कौन से गुण होने आवश्यक हैं।
निर्णय लेने की क्षमताघर के मुखिया में निर्णय लेने की क्षमता सबसे मजबूत होनी चाहिए। निर्णय लेते हुए परिवार के हर एक सदस्य का ध्यान रखना चाहिए और यह सोचकर निर्णय लेना चाहिए कि किसी भी सदस्य की भावनाएं आहत न हो, अन्यथा परिवार टूटने का खतरा बना रहेगा।
न करें ये गलतीयदि घर में किसी भी सदस्य के साथ किसी का भी मतभेद होता है तो उसमें दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुनकर ही कोई फैसला लेना चाहिए , मुखिया को कभी भी किसी एक पक्ष के साथ नहीं खड़े रहना चाहिए और ना ही पक्षपात करना चाहिए।
होने चाहिए ये गुणमुखिया को परिवार के सदस्यों को फिजूल खर्च करने से रोकना चाहिए। उसके साथ ही साथ उनके ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि वे आपस में एक दूसरे के साथ सामंजस्य बना के रहे। एक मुखिया को परिवार में अनुशासन रखना चाहिए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
BAP विधायक का रिश्वतकांड! टैक्सी ड्राइवर ने जमीन में गाड़े 20 लाख रुपये, अब आगे रिश्तेदारों पर होगी कार्यवाही
MP Board 10th, 12th Result 2025: Check MPBSE Matric and Inter Results Online, via SMS and DigiLocker
Video: अरुणाचल की छोटी सी लड़की ने उई अम्मा गाने पर किया जबरदस्त डांस, भाई का कैमियो रहा सबसे बड़ा बोनस, देखें वीडियो
कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवेदन, कितना होगा ख़र्च और कौन जा सकता है?
बिजनेस: निफ्टी 2025 में पहली बार 24,450 के पार बंद, सेंसेक्स 294 अंक चढ़ा